हाई कोर्ट ने विभिन्न पद पर भर्ती निकाली है, इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 21 फ़रवरी 2021 तक निचे बताये तरीके से आवेदन कर सकते है।
Sarkari Jobs 2021
Naukri : जिला कोर्ट (District Court) ने एक और ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है, और इसके माध्यम से ग्रुप सी चपरासी, अर्दली, डाक चपरासी, चौकीदार, स्वीपर सफाई कर्मचारी, प्रोसैस सर्वर पद पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया नोटिफिकेशन में दी गई है।
Sarkari Jobs 2021 –
संस्था नाम | जिला कोर्ट (District Court) |
पद नाम | ग्रुप सी चपरासी, अर्दली, डाक चपरासी, चौकीदार, स्वीपर सफाई कर्मचारी, प्रोसैस सर्वर पद |
पद संख्या | 417 |
सैक्षनिक योग्यता | 10वी पास |
आयु सिमा | 18 से लेकर 27 वर्ष |
वेतन | 5 ,2 00रू से लेकर 20,200रु प्रतिमाह |
लोकेशन | दिल्ली (इंडिया) |
चयन प्रक्रिया | ऑब्जेक्टिव टेस्ट, ड्राइविंग टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर |
महत्वपूर्ण तिथि | आवेदन अंतिम तिथि : 21 फ़रवरी 2021 |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.tishazari.courtrecruitment.com |
District Court Recruitment (आवेदन शुल्क )
आवेदन करने के लिए General OBC वर्ग के को 500 रूपये एवं SC / ST को 250 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा।
District Court Vacancy (आवेदन कैसे करे) –
आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है, इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट निचे दी गई लिंक के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
- Apply Now – Click Here
- Official Notification – Click Here
Joi Our Community –
इन्हे भी पड़े –
- पेटीएम के जरिए घर बैठे ले सकते 20 हजार रुपए तक का लोन, ऐसे करें अप्लाई !
- रेलवे मंत्रालय ने फिर निकाली बड़ी भर्ती, 10वी पास की होंगी डारेक्ट भर्ती, ऐसे करे अप्लाई।
- एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, में नौकरी पाने के लिए ऐसे करें आवेदन,1 लाख 80 हजार तक सैलेरी !