वोडाफोन आईडिया की तरफ से उनके यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर आयी है, Vi ने कुछ यूजर्स के लिए 249रू वाले रिचार्ज प्लान में 50रू की कटौती की है।
Vodafone Idea
249रू वाले प्लान में यह सभी फायदे मिलते है –
Vi के 249रु वाले प्लान में बाकि टेलीकॉम कंपनी के प्लान की तुलना में कही ज्यादा फायदे मिलते है। इस प्लान में 28 दिनों के लिए 3GB डाटा प्रतिदिन, Movies & TV Subscription, 5GB Extra Data अगर Vi App से रिचार्ज करते है, तो और Weekend Data Rollover (शनिवार और रविवार बचा हुआ पूरा डाटा दिया जाता है।) आदि फायदे 249 रूपये का रिचार्ज करने पर मिलता है।
ये यूजर्स 249रु का रिचार्ज 50रू कम में कर सकते है –
ऐसे यूजर्स जिनके पास Vi की सिम है, और उन्होंने 90 दिन के भीतर अपनी सिम में किसी भी प्रकार का रिचार्ज नहीं किया है। ऐसे यूजर्स Vi का 249रु वाला प्लान 50रू कम में यानि 199 में कर सकते है।
ऐसे करे 50रू कम में रिचार्ज –
अगर आपके पास Vi की सिम है, और उसमे आपने 90 दिनो से रिचार्ज नहीं किया है। तो आप Vi मोबाइल एप्प या Vi की ऑफिसियल वेबसाइट (www.myvi.in/) से 50रु कम में रिचार्ज कर सकते है।
Join Our Community –
यह भी पड़े –
- कमाल की ट्रिक्स, बिना मोबाइल नंबर, ऐसे चलाएं व्हाट्सएप ! कोई पता नहीं लगा पाऐगा आपका !
- अगर जिओ यूज करते है तो हो जाएं सतर्क, ना करें यह भूल, जिओ की भारी चेतावनी !
- ऐसे करे वीडियो में बताये तरीके से अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड ! 2 मिनट के अंदर Voter कार्ड मिल जायेगा।