Whatsapp : अगर आपको भी किसी ने व्हाट्सएप पर मैसेज करके फिर डिलीट कर दिया है और आप उसे देख नहीं पा रहे हैं तो आप कुछ तरीके से व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज देख सकते हैं |
Whatsapp Delete Message Kaise Dekhe
व्हाट्सएप पर पहले मैसेज भेज कर डिलीट करने का ऑप्शन नहीं होता था लेकिन बाद में व्हाट्सएप में इस फीचर अपडेट किया और मैसेज भेजने के बाद डिलीट करने का भी ऑप्शन दिया। अगर कोई मैसेज भेज कर डिलीट करता है, तो This message was deleted लिखकर आता है |
अगर आपको भी अपने व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज वाला चैट पड़ना है, तो आप इन दो तरीकों से whatsapp delete message पढ़ सकते है।
व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज को दो तरीके से देख सकते हैं, पहला तरीका आप एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के जरिए डिलीट मैसेज को पढ़ सकते हैं, या फिर दूसरा तरीका यह है, कि बिना थर्ड पार्टी एप्लीकेशन डाउनलोड किए मैसेज पढ़ाना|
चलिए अब हम दूसरा तरीका देखते है, जिसके जरिये आप बिना थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का उपयोग किये delete kiye message read कर सकते है।
व्हाट्सएप्प डिलीट मैसेज कैसे पढ़ें –
- अगर आपको बिना किसी ऐप की मदद से अगर व्हाट्सएप डिलीटेड मैसेज पढ़ना है, तो सबसे पहले आपको व्हाट्सएप को डिलीट करना होगा |
- व्हाट्सएप डिलीट करने के बाद वापस से इंस्टॉल करना होगा |
- इसके बाद फिर Restore के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- रिस्टोर पर क्लिक करने के बाद व्हाट्सएप का सारे डेटा वापस से आ जाएगा |
- व्हाट्सएप पर जिस कांटेक्ट ने मैसेज को भेज कर डिलीट कर दिया था वापस से आपको वह मैसेज दिखने लगेगा |
How to recover deleted messages on whatsapp –
- डिलीट मैसेज को देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Notification History नाम का एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा |
- यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में आने वाले हर नोटिफिकेशन को सेव कर लेता है और जिस से Notification History बन जाती है |
- एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद दो ऑप्शन दिखाई देंगे Accessibility Service-disable और Notification Access-disable इन दोनों option को “enable” करें और ok button पर क्लिक कर दें |
- इसके बाद आप इस ऐप की मदद से व्हाट्सएप की डिलीटेड मैसेज को पढ़ सकते हैं अगर कोई मैसेज भेज कर डिलीट करता है तो इस ऐप को ओपन करके मैसेज पढ़ सकते हैं |
Gb Whatsapp Me Whatsapp Delete Message Kaise Dekhe
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Gb Whatsapp को इंस्टॉल करना होगा |
- उसके बाद अपने व्हाट्सएप नंबर से रजिस्ट्रेशन करें |
- इसके बाद फिर होम पेज पर थ्री डॉट के विकल्प पर क्लिक करके Fouad Mods ऑप्शन पर क्लिक करें |
- इसके बाद फिर Privacy and Security के ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
- और फिर Anti-Delete Status ऑप्शन को On कर दे |
अगर अब कोई मैसेज भेज कर Delete for Everyone कर देता है, तो भी आपके Whatsapp से Message डिलीट ही नहीं होगा |
यह भी पढ़ें :
- Whatsapp Tricks – बहुत ही आसान है किसी भी Whatsapp Status को डाउनलोड करना, जाने यह ट्रिक!
- Bank Of Baroda WhatsApp Service : बीओबी ने शुरू की व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस, ऐसे घर बैठे निपटाएं बैंकिग के सभी
- WhatsApp Payment – ऐसे भेजे व्हाट्सप्प की मदद से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे | वीडियो में लाइव डेमो देखे।
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |