Cyber café का नाम जैसे ही हमारे दिमाग में आता है, हमारे दिमाग में सीधा internet का ख्याल आने लगता है। क्युकी यह internet से ही जुड़ा हुआ काम है, यदि आप cyber cafe business करने की सोच रहे है। तो यह article आपके लिए ही लिखा गया है, आज हम आपको बताएंगे कि आप cyber cafe business करके कैसे money earn कर सकते है।
Cyber Café Business Idea
आपको cyber cafe business start करने से पहले कुछ जरूरी बातो का ध्यान रखना जरूरी है। जिससे आपको निश्चित रूप से cyber cafe business start करने में सफलता मिल सके। आज भारत दुनिया में दूसरे नंबर का सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर वाला देश है, और यह संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।
बहुत से सरकारी एवं गैर सरकारी काम digital भी हो गए है, परन्तु आज भी भारत में करोड़ों लोग ऐसे है जिनके पास कम्यूटर और internet नहीं है। इसलिए आप cyber cafe business खोलकर train, flight, rail reservation, income certificate, cast certificate और lamination करके, आप cyber cafe पर आश्रित ना रहकर किसी भी घाटे से बच सकते है। तो चलिए जानते है cyber cafe क्या है?
यह भी पड़े – बहुत ही आसान है किसी भी Whatsapp Status को डाउनलोड करना, जाने यह ट्रिक!
साइबर कैफ़े क्या है ?
Cyber cafe एक ऐसी जगह है, जहां पर कोई भी internet चला सकता है। internet वो किसी भी मकसद से चला सकता है बस वह काम गैर कानूनी ना हो। इंटरनेट कैफ़े से game खेलना, information निकालना, downloding करना, online form fill करना, एवम अन्य काम किये जाते है, इसके बदले cyber cafe business का owner internet चलाने वाले से प्रति घंटे के हिसाब से पैसे लेता है। इस तरह से internet की जरूरत वाले की जरूरत भी पूरी हो जाती है, और cyber cafe के मालिक को मुनाफा भी हो जाता है।
Cyber café business करने के लिए किन बातों को ध्यान रखे –
(1) सही जगह का चयन करना –
यदि आप cyber cafe business से अच्छा मुनाफा कमाना चाहते है, तो आपके पास एक अच्छी जगह होनी चाहिए जहां पर खूब भीड़ भाड़ हो और अमीर गरीब मिडिल क्लास फैमिली सभी रहते हो और उस जगह पर लोगो का आना जाना लगा रहता है। तो यह आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद business होगा जगह का चयन कर लेने के बाद आपको अपनी शोपे को registered करवाना होगा।
यह भी पड़े – बीओबी ने शुरू की व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस, ऐसे घर बैठे निपटाएं बैंकिग के सभी
(2) शॉप का रजिस्ट्रेशन करना –
Shop register करने से पहले आप अपने cyber cafe का एक अच्छा सा नाम चुन ले उसके बाद आपको अपने cyber cafe business को municipality से या नगर निगम पार्षद से register करवाना होगा। क्युकी cyber cafe business दूरसंचार से जुड़ा है। और साथ ही में आप इनसे यह पूछ सकते है कि किसी अन्य प्रकार की permission की जरूरत तो नहीं है इससे आप बेफिक्र रहेंगे।
(3) Cyber cafe business के लिए Equipment –
- computer
- high speed internet connection
- chair table
- printer cum scanner
- UPS
- cctv camera
- pc game
- data cable, pendrive, headphone जैसी छोटी छोटी चीजे भी अपने पास रखे !
इसके बाद बारी आती है, cyber cafe business के rules and regulations की जो आपको जानना बहुत जरूरी है !
यह भी पड़े – ऐसे भेजे व्हाट्सप्प की मदद से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे | वीडियो में लाइव डेमो देखे।
(4) साइबर कैफ़े से जुड़े रूल्स एवं रेगुलेशंस –
- ज्यादातर लोग internet चलाने के लिए ही आते है, और internet par cyber crime भी होते रहते हैं इसके लिए आपके cyber cafe में जो भी आए उनकी id कि फोटोकॉपी ले ।
- एक register बनाए जिसमें आपके cyber cafe पर आने वाले हर व्यक्ति का नाम पता मोबाइल नंबर आदि हो।
- इस log register की कॉपी अपने लाइसेंस एजेंसी को हर महीने देते रहे।
- नाबालिक को तब तक इजाजत ना दे। जबतक वो अपने माता पिता के साथ ना हो
- अपने कंप्यूटर में antivirus डालकर रखे।
- porn websites को या तो ब्लॉक कर दे या तो किसी board पर porn website prohibited लिख दे।
हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –
Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे | Join |
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे | Subscribe |
Instagram पर फॉलो करे | Follow |
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे | Join |