Driving License Address Change : ड्राइविंग लाइसेंस में ऑनलाइन पता कैसे बदले !

Driving License अगर आप किसी कारण से पुराने पते से किसी नए एड्रेस पर रह रहे हैं या फिर आपका एड्रेस किसी कारण से बदल गया है और आप Driving License Address Change करना चाहते हैं तो आप आसानी से एड्रेस को बदल सकते हैं |

Driving License Address Change

Driving License Address Change, Driving License Address Change online, how to change address in driving licence,Driving License Me Address Change Kaise Kare,ड्राइविंग लाइसेंस में पता कैसे बदले,driving licence address change fees, Driving License
Driving License Address Change

Driving License में पहले राज्य में बने ड्राइविंग लाइसेंस में दूसरे राज्य का पता डलवाने, के लिए या फिर सुधार या बदलाव कराने के लिए एनओसी यानी कि No Objection Certificate की जरूरत होती थी |

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 28 फ़रवरी 2019 को एक नोटिफिकेशन जारी किया था जिसमे उन्होंने बताया कि एक राज्य से दूसरे राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस में बदलाव कराने के लिए NOC की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ड्राइविंग लाइसेंस में पता बदलने के के ज़रुरी दस्तावेज़

  1. ड्राइविंग लाइसेंस नंबर
  2. आपकी जन्म तिथि
  3. Aadhar Card / PAN card

ड्राइविंग लाइसेंस में पता कैसे बदले

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद DL Services के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपको अपना Driving Licence number और Date of Birth को दर्ज करके Get DL Details के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस डिटेल दिखाई जाएगी डिटेल सही होने पर Confirmed that the above Driving Licence details are mine” के ऊपर Yes select करना होगा |
  • उसके बाद अपने RTO का नाम चुने और Proceed बटन पर click कर दे |
  • उसके बाद फिर Confirm बटन पर click कर दे |

Driving License online Address Change

  • इसके बाद फिर Change of Address in DL सामने tick mark करे और Proceed button पर click कर दे |
  • इसके बाद फिर एड्रेस का type चुने Present, Permanent OR Both |
  • फिर इसके बाद नया एड्रेस डिटेल भरे जैसे कि State, District, Tehsil, Landmark और PIN code सही दर्ज करे |
  • उसके बाद फिर Declaration को accept करें |
  • इसके बाद आपको Application Number मिलेगा जिसे कहीं नोट कर ले |
  • इसके बाद फिर नीचे NEXT के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • अब आप को Duplicate Licence और Address Change के लिए online fee payment process के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद फीस की डिटेल मिल जाएगी जिसे आपको डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या UPI द्वारा जमा करना है |
  • fees जमा करने के बाद एड्रेस प्रूफ के तौर पर कोई दस्तावेज़ को upload करना है |

डाक्यूमेंट्स और फीस जमा करने के बाद Driving License Address Change online अप्लाई प्रोसेस पूरा हो जाएगा इसके बाद स्पीड पोस्ट के जरिए आपको नया ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाएगा |

यह भी पढ़ें :

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !