अगर आप कम बजट में ब्रांडिंग Shoe खरीदना चाहते है, तो Campus का निचे दिया गया Shoe सिर्फ 768रू में खरीद सकते है।
Amazon Special Deal (Shoe)
Amazon – अभी के सीजन में Shoe की कीमत में भारी कमी आयी है। कई ब्रांडेड कंपनी ने अपने अच्छे-अच्छे जूते की कीमत में कमी कर दी है। जानी-मानी ब्रांडेड Shoe कंपनी Campus ने अपने एक Shoe की कीमत में भारी Discount दिया है। पहले इस Shoe की कीमत रु1049 थी लेकिन अब यह 281 रूपये के डिस्काउंट के साथ सिर्फ ₹ 768 में मिल रहा है।
Campus Men’s Crysta Running Sport Shoe –
यह Shoe पांच साइज (6 UK, 7 UK, 8 UK, 9 UK, 10 UK) और चार कलर (BLU/RED, BLU/SKY, GRY/ORG, BLK/RED) में उपलब्ध है। यह एक हल्का रनिंग स्पोर्ट शूज है। इसकी अगर Amazon पर Ratings की बात करे तो 5 में से 4 है, जो की बहुत ही अच्छी है।
यहा से ख़रीदे ये Shoe –
इस शूज की ओरिजनल कीमत 1049 रूपये है। लेकिन अभी यह Amazon ऑफर में 281 रूपये के डिस्काउंट के साथ सिर्फ 768 रूपये में मिल रहा है। इसे खरीदने पर आपको 30 दिन की वारंटी भी मिलती है। तो अगर आप इस शूज को खरीदना चाहते है, तो निचे दी गयी लिंक से खरीद सकते है।
यहाँ से SCampus Men’s Crysta Running Sport Shoe ख़रीदे !
ऐसी ही बेहतरीन अमेज़न डील्स पाने के लिये हमारा WhatsApp ग्रुप ज्वाइन करे !
यह Deal भी देखे – Amazon Specials: कम हुयी इस स्मार्टफोन की कीमत | ख़रीदे Samsung का यह स्मार्टफोन सिर्फ ₹6,799 में