Fast Food Business Idea – कम लागत के साथ शुरू करे यह व्यवसाय ! जल्द ही हो जाऐंगे मालामाल !

  • Comments Off on Fast Food Business Idea – कम लागत के साथ शुरू करे यह व्यवसाय ! जल्द ही हो जाऐंगे मालामाल !

अगर आप फास्ट फूड का बिजनेस शुरू करना चाहते है, तो आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे फास्ट फूड का बिजनेस खोलकर आसानी से महीने के 15 से 20 हजार रूपये कमा सकते है।

Fast Food Business Idea

Fast Food Business Idea, Fast Food Business Idea In Hindi, Fast Food Business, Business Idea In Hindi, New Business Idea, Business Idea,

Business – फास्ट फूड को हम क्विक रेस्टोरेंट के नाम से भी जानते है। क्युकी इसमें आर्डर करने बाद आपको इंतजार नहीं करना पड़ता, बल्कि उन्हें तुरंत ही अपने द्वारा किया गया आर्डर प्राप्त हो जाता है। आज के समय में फास्ट फूड बिजनेस बहुत ज्यादा प्रचलित है। आज हम आपको फास्ट फूड के बिजनेस से संबंधित कुछ जानकारी देंगे जो आपको फास्ट फूड बिजनेस को शुरू करने में सहायक होगी।

फास्ट फूड बिजनेस स्टार्ट करने के लिए इन जरूरी बातो का रखे ध्यान

फास्ट फूड का बिजनेस कहा खोले –

फास्ट फूड का बिजनेस स्टार्ट करने से पहले आप एक अच्छी सी जगह दुढ़े जहा पर आप अपना फास्ट फूड का बिजनेस स्टार्ट कर सके। याद रखे जगह ऐसी होनी चाहिए जहा पर ज्यादा से ज्यादा लोगो का आना जाना हो और वहा पर लोगो के खड़े रहने एवम गाड़ी पार्किंग की अच्छी जगह हो। यदि आप मॉल या किसी कॉलेज के पास अपना फास्ट फूड का बिजनेस करते है तो यह आपके बिजनेस के लिए एक अच्छा विकल्प है सकता है।

यह भी पड़े – एक बार ही करना होगा इन्वेस्टमेंट, हमेशा लाभ देगा यह बिज़नेस ! हर किसी को पड़ती है, जरुरत

फास्ट फूड बिजनेस के मेनू –

दोस्तो यदि हम मेनू की बात करे तो बहुत से उदाहरण हो सकते है। परन्तु हमें अपने फास्ट फूड बिजनेस में उन चीजों को बनाना है, जिनके बनने में ज्यादा समय ना लगे।

  • मोमोज(momos)
  • बर्गर (burger)
  • नूडल्स (noodles)
  • सैंडविच (sandwich)
  • पिज़्ज़ा (pizza)
  • पंजाबी खाना(punjabi khaana)
  • साऊथ इंडियन खाना(south Indian khaana)

ये सभी फास्ट फूड के वो उदाहरण है, जो हमारे देश मे बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है।

यह भी पड़े – एक बार ही करना होगा इन्वेस्टमेंट, हमेशा लाभ देगा यह बिज़नेस ! हर किसी को पड़ती है, जरुरत

फास्ट फूड बिजनेस की मार्केटिंग –

  1. आप शुरुवात के दिनों में अपने बिजनेस का एडवरटाइजिंग पंपलेट के द्वारा कर सकते है, और उन्हें अलग अलग जगह बाट सकते है।
  2. आप अपने बिजनेस को सोशल मीडिया प्लेटफार्मो पर भी प्रोमोट कर सकते है, जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, इन सोशल मीडिया पर आप अपने बिजनेस का पेज बना सकते है। और समय समय पर नए ऑफर भी इन पर डाल सकते है।
  3. किसी भी लोकल फूड ब्लॉगर को आप इन्वाइट करके भी अपने बिजनेस को प्रोमोट करके अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ा सकते हो।
  4. आप अपने फास्ट फूड बिजनेस को गूगल माय बिजनेस में डाल सकते हो जो कि एकदम फ्री है।
  5. सबसे महत्वपूर्ण तरीका मार्केटिंग का कस्टमर सेटिस्फेक्शन होता है, इश्क़ मतलब आप अपने ग्राहकों को ऐसा स्वादिष्ट खाना provide करे कि वह आपके बिजनेस के प्रमोटर बन जाए और आपके बिजनेस के बारे में लोगो को बताए।

फास्ट फूड बिजनेस से मुनाफा –

दोस्तो यदि आप अच्छा खाना लोगो को प्राप्त कराते है और आपकी शॉप पर रोज 150 से 200 कस्टमर आते है तो आप आसानी से महीने के 15 से 20 हजार रुपए कमा सकते है।

यह भी पड़े – एक बार ही करना होगा इन्वेस्टमेंट, हमेशा लाभ देगा यह बिज़नेस ! हर किसी को पड़ती है, जरुरत

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !