Gas Subsidy Kaise Check kare : गैस सब्सिडी कैसे चेक करें

Gas Subsidy Kaise Check kare भारत सरकार द्वारा ग्राहकों को गैस सब्सिडी देकर उन पर से अतिरिक्त रुपए का बोझ कम करने की कोशिश करती है इसलिए सरकार हर महीने गैस सब्सिडी के पैसे अकाउंट में ट्रांसफर कर देती है |

गैस सब्सिडी के पैसे कई बार ऐसा होता है कि हमें पता नहीं चलता है कि अकाउंट में क्रेडिट हुए हैं या नहीं लेकिन ऐसे में आप ऑनलाइन माध्यम से Gas Subsidy Check कर सकते हैं कि सब्सिडी कितनी और किस अकाउंट मे आ रही है।

Gas Subsidy Kaise Check kare

Gas Subsidy Kaise Check kare, How to check Gas Subsidy,एलपीजी गैस सब्सिडी कैसे चेक करें ,Indane Gas Subsidy Kaise Check kare,Bharat Gas Subsidy Kaise Check kare,HP Gas Subsidy Kaise Check kare ,Gas Subsidy Check Status Online, HP Gas, Indane Gas, Bharat Petroleum Gas,
Gas Subsidy Kaise Check kare

अगर आपका गैस कनेक्शन के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है तो आप मोबाइल के माध्यम से ही चेक कर सकते हैं कि गैस सब्सिडी आई है नहीं लेकिन अगर मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आपकी गैस पासबुक पर आपकी 17 अंकों की LPG ID लिखी होती है आप उसे इंटर करके पता कर सकते हैं।

आप किसी भी गैस कंपनी का सिलेंडर लेते हो फिर चाहे वो (HP Gas), इंडियन गैस (Indane Gas) या भारत पैट्रोलियम गैस (Bharat Petroleum Gas) कंपनी का सिलेंडर इस्तेमाल कर रहे हो सभी कंपनी की सब्सिडी का पता कर सकते हैं |

Indane गैस सब्सिडी कैसे चेक करें

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद LPG सिलेंडर के आइकान पर क्लिक करे |
  • इसके बाद फिर पॉप उप आएगा यहा आपको Subsidy Status टाइप करके Proceed के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद फिर Subsidy Related (PAHAL) के बटन पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद फिर आपको Subsidy Not Received पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद सब्सिडी चेक करने के लिए दो ऑप्शन मिलेंगे पहला Registered Mobile Number और दूसरा LPG ID.
  • इसके बाद फिर LPG ID या Mobile Number मे से एक चीज इंटर करने के बाद नीचे I’m not a robot पर क्लिक करे सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें |
  • उसके बाद फिर Indane Gas Subsidy Status के बारे मे बता दिया जाता है |
  • जिसमे आपके सिलेंडर कब बुक किया, Subsidy कितनी मिली और आपके जिस बैंक अकाउंट मे गई है उसका लास्ट 4 अंक दिखाया जाता है।

अगर आपको कुछ कंप्लेंट करनी है तो आप इस नंबर पर कॉल करके कर सकते हैं कस्टमर केयर नंबर –1800-233-3555

HP Gas Subsidy कैसे Check करेे

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट पर जाने के बाद New User के बटन पर क्लिक करे,
  • इसके बाद फिर आप को LPG ID और Registered Mobile Number डालना होगा |
  • अगर आपके पास एलपीजी आईडी नहीं है तो आप दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करें जिसमें आपको Consumer Number, राज्य, जिला और Distributor सेलेक्ट करना होगा |
  • उसके बाद फिर सारी डिटेल्स भरने के बाद आपके अकाउंट के संबंधित सारी डिटेल देख जाएगी की एलपीजी गैस सब्सिडी का पैसा कब क्रेडिट हुआ है |

अगर आपको कुछ कंप्लेन करना है तो कस्टमर केयर के इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं : HP गैस कस्टमर केयर नंबर – 1800 233 3555

Bharat Gas Subsidy कैसे Check करे

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद Give Your Feedback Online पर क्लिक करना है
  • इसके बाद अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो मोबाइल नंबर डालकर गैस सब्सिडी चेक कर सकते हैं |
  • नहीं तो फिर LPG ID, या Consumer Number डालकर भी सब्सिडी स्टैटस चेक कर सकते है।
  • इसके बाद फिर Feedback Type मे Query सेलेक्ट करके Next के बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने पिछले 1 साल का Subsidy Status खुल जाएगा | .

अगर आपको सब्सिडी स्टेटस में कुछ नहीं दिखता है इसका मतलब यह है कि आपके अकाउंट में पैसे नहीं आए हैं अगर किसी में सब्सिडी का अमाउंट नहीं दिखता है सब्सिडी का पैसा आपके अकाउंट में क्रेडिट नहीं हुआ है |

भारत गैस कस्टमर केयर नंबर – 1800 22 4344

एलपीजी गैस सब्सिडी ऑनलाइन कैसे चेक करें

  • अगर आपको भारत गैस Indane और HP का सब्सिडी एक साथ चेक करना है तो सबसे पहले आपको इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद एचपी, भारत और इंडेन के लोगो वाले टैब दिखाई देंगे |
  • आप जिस भी कंपनी का गैस लेते हैं उस पर क्लिक कर दें |
  • इसके बाद फिर 17 अंकों का एलपीजी आईडी दर्ज करें |
  • अगर एलपीजी आईडी नहीं मालूम है तो Click here to know your LPG ID‘ पर क्लिक करके पता लगा सकते हैं |
  • एलपीजी आइडिया या मोबाइल नंबर दर्ज करने पर |
  • आपको सब्सिडी की डिटेल दिखने लगेगी कि कब-कब आपके अकाउंट में सब्सिडी के पैसे क्रेडिट हुए हैं |
  • इस प्रकार आप Gas Subsidy Kaise Check kare सकते हैं

यहाँ भी पढ़े : 

हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे –

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करेJoin
Youtube चैनल सब्सक्राइब करेSubscribe
Instagram पर फॉलो करेFollow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करेJoin

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !