Police Recruitment 2021: हरियाणा पुलिस विभाग ने 7298 कॉन्स्टेबल पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन।

  • Comments Off on Police Recruitment 2021: हरियाणा पुलिस विभाग ने 7298 कॉन्स्टेबल पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन।
  • Job Recruitment

हरियाणा पुलिस विभाग ने भर्ती का नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, इस भर्ती के लिये 10वी एवं 12वी पास केंडिडेट ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Police Recruitment 2021

Recruitment- हरियाणा पुलिस विभाग ने एक और ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है, और इसके माध्यम से कॉन्स्टेबल पद पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती को अप्लाई करने के लिए योग्यता 10वी, 12वी, पास रखी है। 18 से लेकर 25 वर्ष तक के कैंडिडेट इस भर्ती को अप्लाई कर सकते है। आवेदन करने की लास्ट डेट 25 फरवरी 2021 है। इस भर्ती के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Police Recruitment

संस्था नामPolice Department (पुलिस विभाग)
पद नामConstable (कांस्टेबल)
पद संख्याकुल पद – 7298
मेल कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी /जीडी ) – 5500 पद
फीमेल कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी /जीडी) – 1100 पद
फीमेल कॉन्स्टेबल (हैप -दुर्गा -1) – 698 पद
सैक्षनिक योग्यता10वी, 12वी, पास
आयु सिमा18 से लेकर 25 वर्ष तक
वेतन21700रु से 69100रु तक
लोकेशनहरियाणा (आल इंडिया)
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट, फिजिकल मेज़रमेंट टेस्ट
महत्वपूर्ण तिथिआवेदन अंतिम तिथि : 10 फरवरी (नयी तिथि – 25 फरवरी 2021)
ऑफिसियल वेबसाइटwww.hssc.gov.in

Police Vacancy (आवेदन कैसे करे) –

आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी है। इच्छुक एवं योग्य व्यक्ति निचे दी गयी लिंक के माध्यम से योग्यता अनुसार भर्ती के लिए ऑनलइन आवेदन कर सकते है।

Important Links –

Join Our Community –

यह भी पड़े –

Sanjay Pathekar

हेलो फ्रेंड्स, मेरा नाम संजय पाठेकर है। और पेशे से मै एक ब्लॉगर,यूट्यूबर हूँ। मै इस ब्लॉग पर पिछले 3 साल से Yojna, Jobs, Earn Money and Useful Info सम्बंधित जानकारी दे रहा हु। इस ब्लॉग के माध्यम से आपको ऐसी उपयोगी जानकरी देना है, जो आपके व्यावहारिक जीवन में काम आ सके।