यदि आप Axis बैंक में अपना खाता ऑनलाइन Open करवाना चाहते है, तो यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला हैं । क्योंकि, आज हम आपको Axis Bank Account online खोलने के दो तरीके के बारे में बताने वाले है, इसके अलावा Axis Bank Account खोलने में डॉक्यूमेंट क्या लगेगा ? सब कुछ एक – एक करके बताने वाले है, तो आप इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Axis Bank Account Open Online 2021
Table of Contents
Axis Bank Account Open (डॉक्यूमेंट) –
अगर आप Axis Bank में अपना खाता ऑनलाइन Open करना चाहते है, तो आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट का होना आवश्यक हैं। जैसे :- PAN Card, पासपोर्ट साइज फोटो, एड्रेस प्रूफ एवं आईडी प्रूफ।
Axis Bank Account Open Online By Web ?
- सबसे पहले आपको Axis Bank के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- इसके बाद Open Digital A/c के बटन पर क्लिक कर दें।
- अब आपको कुछ पर्सनल जानकारी देनी होगी जैसे :- नाम, एड्रेस, ईमेल आईडी, फोन नंबर, City, स्टेट।
- इसके बाद CAPTCHA कोड दर्ज कर दें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- सबमिट करते ही आपके फोन पर या Mail के जरिए बैंक के माध्यम से डिटेल्स दी जाएगी।
- जिसके बाद बैंक एक स्टाफ को आपके घर भेजेगी और स्टाफ अकाउंट खोलने की प्रक्रिया पूरी करेगा।
Axis Bank (ASAP Account) ?
- सबसे पहले आपको Axis बैंक का App प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा ।
- App ओपन करें और Open with Aadhar के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज में आपको व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी।
- जब आप जानकारी दर्ज़ कर लेंगे तो आपको Next के बटन पर क्लिक करना पड़ेगा।
- इसके बाद आपको OTP verify करना होगा।
- सबसे अंतिम प्रक्रिया में आपको Nominee और PIN सेट करना होगा। जिसके बाद आपका खाता Axis Bank में चालू हो जाएगा ।
निष्कर्ष :-
उम्मीद करता हूं कि आपको Axis Bank में Account कैसे खोलें से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी और आपको अकाउंट खोलने की प्रक्रिया आसानी से समझ आ गई होगी। अगर कुछ सवाल पूछना हो तो आप बिना किसी परेशानी के पूछ सकते हैं।
ये उपयोगी जानकारी भी पड़े – Click Here
भारत सरकार की द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी बस एक pmksny से पायें ।