अगर आपका पैन कार्ड बना है, तो आपके लिये एक बड़ी खबर है, CBDT ने पैन कार्ड धारको के लिये एक सुचना जारी की है! आइये जानते है, इस सुचना के बारे में !
31 मार्च तक कर ले पैन कार्ड में यह काम –
आयकर विभाग के अनुसार सभी PAN Card में आधार लिंक होना चाहिये। इसी को देखते हुए CBDT (सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्ट टैक्स) ने आदेश दिया है, की जितने भी पैन कार्ड बने है, उन सभी में 31 मार्च 2021 तक आधार कार्ड लिंक हो जाना चहिये। अगर कोई पैन कार्ड जिस में आधार लिंक नहीं है, तो ऐसी स्थति में वह पैन कार्ड बेकार हो सकता है, या पैन कार्ड धारक को आयकर धारा 272B के तहत 10 हजार का जुरमाना भी देना पड़ सकता है।
तो अगर आपका भी पैन कार्ड बना है, तो 31 मार्च के पहले पहले उसमे आधार लिंक करा ले! वरना 10,000 का जुरमाना लग सकता है। आइये देखते है, कैसे आप यह चेक कर सकते है, आपके PAN में आधार लिंक है, या नहीं। या फिर अगर PAN CARD से Aadhaar लिंक नहीं है, तो इसे आप कैसे लिंक करा सकते है।
ऐसे चेक करे PAN CARD से Aadhaar लिंक है, या नहीं –
आप इस लिंक https://www1.incometaxindiaefiling.gov.in/e-FilingGS/Services/AadhaarPreloginStatus.html के जरिये अपना पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर Enter कर के पता कर सकते है। आपके PAN Card से आधार लिंक है, या नहीं। अगर आपके पैन कार्ड से आधार लिंक नहीं है, तो निचे बताये तरीके से इसे लिंक कर सकते है।
ऐसे करे PAN CARD से Aadhaar लिंक –
ऐसे पैन कार्ड जो आधार से लिंक नहीं है, वे इस लिंक https://www1.incometaxindiaefiling.gov.in/e-FilingGS/Services/LinkAadhaarHome.html?lang=eng से अपना PAN कार्ड Aadhaar से लिंक कर सकते है। इस लिंक से कैसे PAN CARD को आधार से लिंक करना है, इसके लिए आप निचे दिया वीडियो देख सकते है।
Watch This Video –
ऐसी ही जानकारी के लिए हमारा चैनल Subscribe करे !]
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे !
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये आज ही हमारा App ( Career Bhaskar Notification ) Download करे !
ये उपयोगी जानकारी भी पड़े –