CM Helpline WhatsApp Number (MP) निचे दिया गया है, आप निचे दिए CM Helpline WhatsApp Number पर संपर्क कर सकते है।
CM Helpline WhatsApp Number MP
CM Helpline – अगर आप मध्यप्रदेश निवासी होंगे, तो आप लोगो को पता होगा, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा CM Helpline सुविधा चलाई जा रही है। इस सुविधा के जरिए मध्यप्रदेश निवासी किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कर सकते है। और दर्ज की शिकायत का निराकरण पा सकते है।
CM Helpline WhatsApp Number –
इस सुविधा को सरल और सुविधाजनक बनाने के लिये मध्यप्रदेश सरकार ने CM Helpline WhatsApp Chat Bot की सुरुवात भी कर दी है, अब मध्यप्रदेश के नागरिक अपने व्हाट्सप्प पर ही CM Helpline Chat Bot के जरिये कई तरह की इनफार्मेशन प्राप्त कर सकते है।
ऐसे करे CM Helpline WhatsApp (Chat Bot) Number का उपयोग –
CM Helpline WhatsApp Chat Bot का यूज करने के लिये सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में इस WhatsApp Number (0755-2555582) को Save करना है। और नंबर को सेव करने के बाद उस पर Hi लिख कर सेंड कर देना है, जैसे ही आप Hi लिख कर सेंड करेंगे, CM Helpline Chat Bot एक्टिव हो जाएगा। और Chat Bot एक्टिव होने के बाद आपके सामने कई ऑप्शन आ जायेंगे।
आप अपनी इच्छाअनुसार ऑप्शन चुन सकते है, और सेलेक्ट किये ऑप्शन सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है। CM Helpline WhatsApp Chat Bot का Use कैसे करना है, इसका Live Demo आप निचे निचे भी देख सकते है।
ऐसी ही जानकारी के लिए हमारा चैनल Subscribe करे !]
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे !
यह उपयोगी लेख भी पड़े –