निचे दी लिंक से Bihar Career Portal की Official Website पर विजिट कर सकते है, और साथ ही Bihar Career Portal App भी Download कर सकते है।
Bihar Career Portal/App Download
Table of Contents
Bihar Career – बिहार शिक्षा परियोजना परिसद एवं यूनिसेफ (unicef) ने बिहार में रह रहे छात्रों के लिये एक Portal और App लांच किया है, इस App/Portal का नाम Bihar Career Portal/App रखा गया है। इस एप्प के जरिये बिहार के छात्र कई प्रकार की अपने करियर सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस एप्प/पोर्टल के माध्यम से छात्र कौन-कौन सी जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसकी जानकारी आप निचे देख सकते है।
Bihar Career Portal/App (जानकारी) –
- इस एप्प के जरिये छात्र 550 से भी अधिक प्रकार की करियर सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- साथ ही छात्र 21000 + महाविद्यालयों की जानकारी भी इसी (App/Portal) के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।
- इसके अतिरिक्त 1150 से अधिक परीक्षाओ की Details भी इसी App में देख सकते है
- साथ में आपको 1120 + स्कालरशिप (छात्रवृत्ति) की जानकारी भी इसी एप्प में मिल जाएँगी।
Bihar Career Portal Official Website –
अगर आप बिहार राज्य से है, और आप या आपके आसपास छात्र रहते है, तो आप उन्हें इस पोर्टल (Bihar Career Portal) के बारे में जानकारी दे सकते है। और Portal में मिलने वाली जानकारी का ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सकते है। आप निचे दी लिंक से Bihar Career Portal पर विजिट कर सकते है
- Bihar Career Portal – biharcareerportal.com
Bihar Career Portal/App Download –
Bihar Career का Official App भी है, जिसे आप आसानी से Play Store से डाउनलोड कर सकते है। इस App की लिंक आपको निचे भी मिल जाएँगी, आप निचे दी लिंक से भी इस एप्प को डाउनलोड कर यूज़ कर सकते है।
- Download App – Bihar Career App
Bihar Career Portal login kaise kare?
- सबसे पहले Bihar Career Portal (biharcareerportal.com) पर विजिट करे।
- विजिट करने के बाद आपसे छात्र यूनिक आईडी और पासवर्ड मांगेंगा।
- छात्र यूनिक आईडी की जगह आप कक्षा 10 वीं या 12 वीं का बिहार बोर्ड रजिस्ट्रेशन नंबर लॉगिन फ़ॉर्मेट [उदाहरण : 10वी का (123456-00301-19), 12वी का (R-12346789-17) में दाल दे।
- और पासवर्ड की जगह 123456 डाल दे।
- इसके बाद ‘लॉग इन करे’ बटन पर क्लिक कर दे।
- जैसे ही आप ‘लॉग इन करे’ बटन पर क्लिक करेंगे। आप Bihar Career Portal (biharcareerportal.com) में लॉगिन हो जायेंगे।
इस तरह आप Bihar Career Portal में login kar सकते है। अगर आपको इस तरीके से भी पोर्टल में लॉगिन करने में परेशानी हो रही है, तो आप अपने शिक्षक या संस्था प्रधान से संपर्क करें । धन्यवाद
Bihar Career Portal/App Official Notification –
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे !
यह उपयोगी लेख भी पड़े –