Uttar Pradesh का Bijli Bill आप बड़ी ही आसानी से निचे बताये तरीके से चेक कर सकते है।
Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare?
Bijli Bill – आज के समय में शायद ही ऐसा कोई घर बचा होगा, जिसके घर पर बिजली कनेक्शन नहीं होगा। और उसको बिजली बिल की जरुरत न पड़ती होंगी। वैसे तो हमें हर महीने बिजली विभाग की तरफ से Bijli Bill मिल जाता है, पर कई बार कुछ करणो से बिजली बिल हमें टाइम पर नहीं मिल पाता है, या बिजली बिल घुम हो जाता है।
बिजली बिल टाइम पर न मिल पाना, या गुम हो जाना इसी समस्या को देखते हुए आज हम आपके लिये यह पोस्ट ले के आये है, इस पोस्ट में माध्यम से हम आपको बताएंगे कैसे आप बिजली विभाग की तरफ से Bijli Bill न मिल पाने पर भी कैसे बिजली बिल देख सकते है। और साथ ही इसका प्रिंटआउट भी प्राप्त कर सकते है। तो चलिए आइये जानते है, कैसे आप Bijli Bill Check Kar Sakte है।
Bijli Bill Kaise Check Kare –
जो भी व्यक्ति अपने घर/ दुकान का बिजली बिल चेक करना चाहते है, वह निचे बताये तरीके से चेक कर सकते है !
- Step 1:- सबसे पहले आप ये मोबाइल नंबर – 07552551222 अपने मोबाइल में सेव कर ले। और उस के बाद Whatsapp में जा कर hi या hello लिख कर सेंड कर दे।
- Step 2:- यह करने के बाद आप के सामने निचे फोटो में दिया गया मैसेज आ जाएगा। उसके बाद आप 2 नंबर डॉयल कर फिर से मैसेज कर दे।
- Step 3:- यह करने के बाद आप के पास निचे फोटो में दिया गया मैसेज आ जाएगा। इसके बाद आप फिर से एक बार 2 नंबर डॉयल कर मैसेज कर दे।
- Step 4:- 2 लिख कर सेंड करने पर फिर से आप के पास एक और मैसेज आ जाएगा। और उसमे तीन ऑप्शन Urban (सहरी), Rular (ग्रामीण) और Agricultural Bill नाम के ऑप्शन आएँगे। आप उस ऑप्शन को सेलेक्ट कर ले जिस के अंतर्गत आप का कनेक्शन आता है। और आप का कनेक्शन जिस के अंतर्गत आता है उस का नंबर डॉयल कर सेंड कर दे।
- Step 5 :- नंबर डॉयल कर सेंड करने के बाद आप के पास Kindly Enter Customer ID लिख कर एक और मैसेज आ जाएगा। अब इस में आप अपनी Customer ID डॉयल कर ले। और ID डॉयल करने के बाद इसे सेंड कर दे।
- Step 6:- जैसे ही आप अपनी कस्टमर आईडी दाल कर मैसेज करेंगे। आप के पास कुछ ही सेकंड में आप का बिजली बिल आ जाएगा। जैसा की आप निचे फोटो में देख सकते है।
दोस्तों अगर आप को पता नहीं है की आप की कस्टमर ID क्या है। तो आप अपना कोई भी पुराना बिजली बिल ले ले। उस में आप को सबसे ऊपर लेफ्ट साइड कार्नर पर आप को अपनी कस्टमर ID मिल जाएंगी।
अगर आपको ऊपर बताई गयी स्टेप्स अच्छे से समझ नहीं आती है, तो निचे दिया गया वीडियो देख सकते है। वीडियो में भी Whatsapp पर बिजली बिल कैसे मगाते है, इसकी जानकारी दी हुई है।
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे !
यह उपयोगी पोस्ट भी पड़े –
Sir Bihar me bijli bill whatsapp kaise check kare