निचे बताये तरीके से आप कोई भी राशन (Ration) कार्ड चेक कर सकते है, राशन कार्ड कैसे चेक करते है, जानने के लिये हमारी इस (राशन कार्ड चेक 2021) पोस्ट को निचे तक पड़े !
राशन कार्ड चेक 2021
Table of Contents
Ration Card – देश में ऐसे बहुत से परिवार है, जिनके राशन कार्ड बने है। और इसके बारे में उनको जानकारी भी है ! पर इनके अलावा दूसरे परिवार वाले भी है, जो राशन कार्ड बनाने के पात्र है। पर उनके Ration Card नहीं बने है, या अगर राशन कार्ड बन भी गये है। तो उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं है।
तो अगर आप ऐसे परिवार से है, जिन्हे उनके Ration Card (राशन कार्ड) के बारे में जानकारी नहीं है, तो आज की यह पोस्ट आप के लिये है। राशन कार्ड चेक 2021 पोस्ट के जरिये हम आपको बताएंगे, कैसे आप यह पता लगा सकते है, आपका Ration कार्ड बना है, या नहीं।
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे !
राशन कार्ड चेक करने के लिये आपके पास ये चीजे होना चाहिये –
राशन कार्ड बना है, या नहीं इसका पता लगाने के लिये आपके पास परिवार के सदस्य का aadhar card number और एक Smartphone होना चाहिये! अगर आपके पास यह दोनों चीजे है, तो निचे दी स्टेप्स को फॉलो कर के आप अपना राशन कार्ड चेक कर सकते है।
ऐसे करे राशन कार्ड चेक (Mera Ration App) –
- सर्वप्रथम आप अपने Smartphone में Mera Ration App डाउनलोड कर ले। यह एप्प आप Play Store से डाउनलोड कर सकते है, या फिर इस पोस्ट Mera Ration App Download में दी लिंक से भी आप इस एप्प को डाउनलोड कर सकते है।
- App डाउनलोड करने के बाद इसे Open कर ले, जैसे ही आप App Open करेंगे App के Dashboard आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे ! और उसमे Know Your entitlement नाम का एक ऑप्शन भी दिखाई देंगा। आप इस ऑप्शन पर क्लिक कर इसे ओपन कर ले !
- जैसे ही आप Know Your entitlement ऑप्शन पर क्लिक कर इसे Open करेंगे ! आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे। पहला Ration Card No और दूसरा Aadhaar No ! आप दूसरा ऑप्शन को सेलेक्ट कर ले और अपना Aadhaar Number दाल दे ! इसके बाद Submit बटन पर क्लिक कर !
- Submit बटन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे, आपके पास Ration कार्ड सम्बंधित पूरी जानकारी आ जाएँगी ! तो इस तरह आप Aadhaar Card Number के जरिये राशन कार्ड चेक (Ration Card Check) कर सकते है।
राशन कार्ड चेक नहीं हो रहा तो, ये कारन हो सकता है –
अगर ऊपर बताये तरीके से आप अपना राशन कार्ड चेक नहीं कर पा रहे है, तो इसका कारन ये हो सकता है। की आपका राशन कार्ड नहीं बना होगा, या आपके राशन में आधार लिंक न होगा! तो ऐसी स्थति में आप आपके क्षेत्र के लोक सेवा कार्यालय जा सकते है। और इसकी शिकायत कर सकते है।
अगर आप बिहार से है, तो आप अपना Ration Card Print भी कर सकते है, राशन कार्ड प्रिंट कैसे कर सकते है। यह जानने के लिए आप निचे दिया वीडियो देख सकते है !
आपको (राशन कार्ड चेक) यह जानकारी कैसी लगी निचे कमेंट में अपनी राय जरूर दे ! और अगर आप ऐसी ही उपयोगी जानकारी प्राप्त करना चाहते है। तो हमारी ऑफिसियल वेबसाइट careerbhaskar.com पर विजिट करना न भूले ! धन्यवाद
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे !
यह उपयोगी जानकारी भी पड़े –
- Bike Number Se Owner Name Dekhe?
- आधार कार्ड से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें!
- इस तरीके से पता करे Driving Licence Details!