निचे बताये तरीके से आप अपने ग्राम पंचायत की वर्क डिटेल्स/रिपोर्ट (Gram Panchayat Work Details/Report) चेक (Check) कर सकते है।
Gram Panchayat Work Details or Report
Gram Panchayat – देश के गांवो में कई तरह के काम करवाने हेतु (जैसे सड़क निर्माण, बांध निर्माण, पानी की समस्या आदि कार्य करवाने हेतु) सरकार समय-समय पर गांवो (Gram Panchayat) के नाम पर फंड निकालती है, और ग्राम पंचायत को गॉव में होने वाली समस्या के निराकरण के लिये पैसे देती है।
ग्राम पंचायत के नाम से कितने रूपये सरकार ने दिये है, इसकी जानकारी ग्राम अधिकारी को ही होती है। जिसकी वजह से वह थोड़े बहुत ही ग्राम में कार्य करवाने के लिये पैसे लगाते है। और बाकि के पैसे खुद ही रख लेते है। इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने एक सुविधा निकाली है।
इस सुविधा के जरिये कोई भी नागरिक अपने ग्राम के नाम से जितने भी रूपये सरकर ने दिए है, इसकी जानकारी अपने मोबाइल से ही पता कर सकते है। तो आइये जानते है, कैसे आप अपने Gram Panchayat Work Details या Report चेक कर सकते है, और देख सकते है, आपके ग्राम के नाम पर सरकार ने कितने रूपये पैसे (Fund) दिया है। और इससे आपके ग्राम अधिकारी ने क्या कार्य किये है।
Check Gram Panchayat Work Details and Report 2021 –
अपने ग्राम के Fund की डिटेल्स आप Govt की इस https://egramswaraj.gov.in वेबसाइट से चेक (देख) कर सकते है। इस वेबसाइट के माध्यम से Gram Panchayat Work Report कैसे देखना है, इसकी जानकारी निचे दिये Video में मिल जाएँगी। आप निचे दिए वीडियो में बताये तरीके से अपने गॉव की Gram Panchayat Work Details देख सकते है।
For Gram Panchayat Work Details and Report (Watch This Video) !
ऐसी ही जानकारी के लिए हमारा चैनल Subscribe करे !]
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे !
यह उपयोगी लेख भी पड़े –