निचे बताये तरीके से आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल के जरिए रोड टैक्स ऑनलाइन पेमेंट (Pay Road Tax Online) कर सकते है।
रोड टैक्स ऑनलाइन पेमेंट
Table of Contents
Pay Road Tax Online – दोस्तों आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे, कैसे आप रोड टैक्स पेमेंट कर सकते है। तो अगर आप जानना चाहते है, कैसे आप रोड टैक्स भर सकते है, तो पोस्ट में अंत तक बने रहे।
रोड टैक्स भरना आजकल काफी आसान हो गया है, अब कोई भी नागरिक/व्यक्ति बड़ी ही आसानी ने अपने मोबाइल के जरिये Government of India MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS की आधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan से रोड टैक्स (Road Tax) भर सकता है।
ऐसे करे रोड टैक्स ऑनलाइन पेमेंट –
अगर आपको लेख के माध्यम से स्टेप बाई स्टेप बताएंगे की रोड टैक्स कैसे भरते है, तो आपको समझने में थोड़ी परेशानी होंगी। तो इसी को देखते हुए हम आपके लिये वीडियो ले के आये है। वीडियो में आपको लाइव डेमो के साथ रोड टैक्स भरना बताया है।
रोड टैक्स ऑनलाइन पेमेंट 2021 (Video) –
अब लोग सीधे इस लिंक https://parivahan.gov.in/parivahan//en/content/vehicle-related-services के जरिये Road Tax Pay (रोड टैक्स पेमेंट) कर सकते है। इस लिंक के जरिये टैक्स कैसे भरना है, इसे जानने के लिये आप निचे दिया वीडियो देख ले ! वीडियो में tax भरने के पूरी प्रक्रिया दी है।
हमें आशा है, ऊपर वीडियो में बताये तरीके से आप जान गए होंगे, रोड का टैक्स कैसे भरते है। अगर आपको रोड टैक्स भरने में कोई समस्या आ रही है, तो आप निचे कमेंट में बता सकते है। हम आपके कमेंट का जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे। धन्यवाद
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे !