[Check] Pension Kaise Check Kare – पेंशन कैसे चेक करें !

  • Comments Off on [Check] Pension Kaise Check Kare – पेंशन कैसे चेक करें !
  • vridha pension

आप घर बैठे ही उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में दी जाने वाली पेंशन की जानकारी अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

Pension Kaise Check Kare

Pension Kaise Check Kare, वृद्धा पेंशन कैसे चेक करें, vridha pension Kaise Check Kare, पेंशन कैसे चेक करें, vridha pension, pension kaise check kare, pension kaise check kare online, vridha pension kaise check kare, vidhwa pension kaise check kare,
Pension-Kaise-Check-Kare

Pension Kaise Check Kare : अगर आप पेंशन का स्टेटस चेक करना चाह रहे हैं, तो आप घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन से कुछ मिनटों में पता लगा लेंगे कि आपकी पेंशन बैंक में आई है या नही। अगर आपके घर में कोई भी वृद्ध व्यक्ति जैसे दादा या दादी या फिर कोई भी जिसकी पेंशन आती है, तो उन्हें बैंक शाखा में जाने की जरूरत नहीं होगी।

Vriddha Pension Kaise Check Kare –

(राजस्थान) वृद्धा पेंशन कैसे चेक करे –

  • सबसे पहले आप इस लिंक https://jansoochna.rajasthan.gov.in/Services/GetMoreData?q=JCACQCaD+3U0ZA6wHs9MrXXdn55+BesVff4Q3whqDfU= पर क्लिक करे।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएंगा, और उस पेज में आपसे आवेदक का पीपीओ नंबर (आवेदन नंबर) आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या जन-आधार नंबर एंटर करने को बोलेगा। आपके पास इन नंबर में से जो भी नंबर मौजूद होगा आप उस नंबर को दाल दे।
  • और नंबर डालने के बाद खोजे ऑप्शन पर क्लिक कर दे। जैसे ही आप खोजे ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने Pension Ki Details आ जाएँगी। तो इस तरह आप Rajasthan की Pension Check Kar सकते है।

(बिहार) वृद्धा पेंशन कैसे चेक करे –

  • आप इस लिंक http://164.100.251.15/Public/BenStatuslist.aspx को अपने मोबाइल में ओपन कर ले।
  • लिंक ओपन करने के बाद आपके सामने कई विकल्प आएंगे, जैसे District, Block, Panchayat, Pension Name, आप अपने अनुसार अपना District, Block, Panchayat, और Pension Name, सेलेक्ट कर ले और सर्च बटन पर क्लिक कर दे।
  • जैसे ही आप सर्च बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपके पंचायत की पूरी लिस्ट आ जाएंगी। अब आप उस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है। तो इस तरह बिहार के व्यक्ति पेंशन चेक कर सकते है।

(उत्तरप्रदेश) वृद्धा पेंशन कैसे चेक करे –

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश की वृद्धा पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना https://sspy-up.gov.in/ पर जाना होगा |
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको वृद्धा वस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन तीनो पेंशन योजना का विकल्प दिखेगा
  • आपको वृद्धावस्था पेंशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपको निचे लेफ्ट साइड मे पेंशनर सूची नाम का बार दिखाई देगा और उस में पहले नंबर पर पेंशनर सूचि (2020-2021) इस विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • फिर इसके बाद आपको अपने जनपद की लिस्ट मिल जाएंगी आपको अपने जनपद पर क्लिक कर देना है |
  • फिर इसके बाद आप से नगर निकायवार का नाम पूछेगा आप अपने नगर निकायवार पर क्लिक कर दे लेकिन अगर आप ग्रामीण एरिया से है तो अपने विकास खंड का चुनाव करे |
  • इसके बाद अपने ग्राम पंचायत या वार्ड का चुनाव करे फिर अपने गाँव का चुनाव करे
  • इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट होगी उस लिस्ट में अपना नाम सर्च करे फिर
  • उसके बाद अपने नाम पर क्लिक करके देख सकते है आपके खाते में कितने रूपये की धनराशी ट्रान्सफर की गयी है |
  • इस तरह आप घर बैठे अपना Pension Kaise Check Kare आसानी से कर सकते हैं |

मध्यप्रदेश (वृद्धा पेंशन कैसे चेक करे) –

मध्यप्रदेश के नागरिक निचे वीडियो में बताये तरीके से पेंशन चेक कर सकते है।

तो इस तरह उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में दी जाने वाली पेंशन की जानकारी आप अपने मोबाइल में चेक कर सकते है। अगर आपको ऊपर बताये तरीके से पेंशन चेक करने में कोई समस्या आ रही है, तो आप हमें निचे कमेंट में बता सकते है। हम आपके कमेंट का रिप्लाई देने की पूरी कोसिस करेंगे। धन्यवाद

ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे !

यह उपयोगी जानकारी भी पड़े –

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !