PM Kisan Samman Nidhi Yojna
Yojna – अगर आप जानना चाहते है, सम्मान निधि योजना की अगली क़िस्त के पैसे कब आने वाले है। तो आप के लिये एक अच्छी खबर है। अभी हॉल ही में नरेश सिंह तोमर जी (कृषि और किसान कल्याण मंत्री) ने योजना के लाभार्थी को एक मैसेज सेंड किया है। और मैसेज के जरिये बताया है, योजना के पैसे किस तिथि को किसान के खाते में आने वाले है।
14 मई 2021 से आने लगेंगे पैसे –
मैसेज में दी गयी जानकारी के अनुसार PM Kisan Samman Nidhi Yojna की अगली क़िस्त के पैसे 14 मई से आने लगेंगे, यह जानकारी आज ही नरेश सिंह तोमर जी ने योजना के लाभार्थी को मैसेज सेंड कर के दी है। किसान को भेजे जा रहे, मैसेज को आप निचे देख सकते है।
See Message !
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे !
यह भी पड़े –
- SBI CSP Registration कर लोखो में कमाई करे। जाने कैसे!
- घर बैठे 250 रुपए महीने जमा कर बेटी को बनाएं लखपति। जाने कैसे ?