निचे बताये तरीके से आप आसानी से Aadhar Card Se Vaccine Certificate Nikale सकते है।
Aadhar Card Se Vaccine Certificate Kaise Nikale ?
Vaccine Certificate : कोरोना से बचने के लिये वैक्सीन का टिका लगाना बहुत ही जरूरी है, और साथ ही इसका Certificate Download करना भी बहुत ही जरुरी है। covid-19 Vaccine सर्टिफिकेट होने से हमें कई तरह के फायदे हो जाते है। जैसे दूसरे राज्य या कही भी आते जाते वक्त अगर आपको अधिकारियो द्वारा रोक लिया जाता है, तो आप उन्हें इस सर्टिफिकेट को दिखा सकते है। और बिना रूकावट/परेशानी के कही भी आ जा सकते है।
ऐसे बहुत से लोग है, जिन्होंने वैक्सीन तो लगा ली है, पर इसका सर्टिफिकेट उनके पास नहीं है। जिसके कारण वे इस सर्टिफिकेट का उपयोग नहीं कर पा रहे है। तो अगर आपने वैक्सीन का टिका लगा लिया है, और अभी तक आपने इसका Certificate Download नहीं किया है, तो यह पोस्ट आप ही के लिये है। इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा कैसे आप Vaccine Certificate Download Kar सकते है।
ऐसे निकाले Aadhar Card Se Vaccine Certificate –
वैक्सीन सर्टिफिकेट को आप 2 तरह से निकाल (Download) सकते है। पहला तरीका है, https://selfregistration.cowin.gov.in से और दूसरा तरीका है, Aarogya Setu App से। इन दोनों तरीके से आप Vaccine Certificate Nikal सकते है।
-
क्या हम आधार कार्ड से वैक्सीन सर्टिफिकेट निकाल सकते है ?
नहीं हम आधार से वैक्सीन सर्टिफिकेट नहीं निकाल सकते है, हम सिर्फ Aarogya Setu App और Cowin Portal से ही वैक्सीन सर्टिफिकेट निकाल सकते है !
Co-WIN Portal Se Nikale Vaccine Certificate –
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में https://selfregistration.cowin.gov.in/ वेबसाइट ओपन कर ले।
- वेबसाइट ओपन करने के बाद अपना मोबाइल नंबर दाल कर वेबसाइट में लॉगिन कर ले !
- जैसे ही आप वेबसाइट में लॉगिन करेंगे आपके सामने एक Certificate का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा, आप उस पर क्लिक कर दे !
- जैसे ही आप Certificate ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपका Vaccine सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा ! तो इस तरह आप Vaccine Certificate Kaise Nikal सकते है।
यह भी पड़े 👉 Baccho Ka Pan Card Kaise Banaye ?
Aarogya Setu App Se Nikale Vaccine Certificate –
अगर आप Cowin Portal से वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड नहीं कर पा रहे है, तो आपके पास दूसरा विकल्प भी है। अब आप Aarogya Setu App से भी अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है।
Aarogya Setu App से वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया आपको निचे दिया वीडियो में दी गयी है, आप निचे दिया वीडियो देख सकते है। और वीडियो में बताये तरीके से अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है।
Watch This Video 👇
यह भी पड़े 👉 (ऐसे बनाये) Instant Pan Card Through Aadhar