Pay2Point Review (Pay2Point Fraud/Safe)
Pay2Point Review ? – नमस्कार दोस्तों, Welcome है, आपका हमारी ऑफिसियल वेबसाइट Career Bhaskar में ! दोस्तों अगर आप Aadhaar से Payment निकालना या जमा करने का काम करते है, या काम शुरू करने का सोच रहें है ! तो आपने कही न कही Pay2Point वेबसाइट का नाम जरूर सुना ! और आप Pay2Point.com आईडी लेने की सोच रहे होंगे !
दोस्तों इस आईडी को लेने से पहले आप ये पोस्ट जरूर पड़ ले, क्यूंकि इस पोस्ट में मै आपको Pay2Point वेबसाइट के बारे में कुछ ऐसी जानकारी बताऊंगा या कहे तो आपको अपने असली अनुभव शेयर करूंगा ! जो आपके बहुत काम आने वाले है, और Pay2Point नाम से जो फ्रॉड हो रहे है, उससे बचाने वाले है ! तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पड़े !
For Pay2Point Reality Watch This Video !
What Is Pay2Point ? (Pay2Point क्या है)
दोस्तों इस वेबसाइट पर जब हम विजिट करते है, तो हमें पता चलता है, की ये आधार बैंकिंग सर्विस, बैंक अकाउंट खोलने की सर्विस, IRCTC की सर्विस, GST Service, Travelling सर्विस और इसके आलावा अनेक प्रकार की सर्विस देती है। पर यह सब झूट है, यह सिर्फ एक रिचार्ज करने वाली कंपनी है। यह कंपनी असलियत में फ्रॉड करती है, यह कंपनी इतनी सारी सुविधा बता कर लोगो से फ्रॉड करती है। आइये जानते है, ये किस प्रकार से फ्रॉड करती है।
Pay2Point का कोई ऑफिसियल अड्रेस नहीं है !
इनका कोई ऑफिस एड्रेस नहीं है, दोस्तों यह बताते हैं कि इनकी कंपनी दो-तीन साल पुरानी है। लेकिन जब इनका ऑफिशल ऐड्रेस पूछते हैं, तो सिर्फ सिटी का नाम बता देते हैं। बाकी यह नहीं बताते कि Plot.No क्या है, यह कौन से एरिया में पड़ता है, आदि। तो आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं, कि ये लोग हमसे अपनी जानकारी छुपा रहे है। और जब व्यक्ति कोई गलत काम करता है, तो वह अपनी जानकारी छुपाने का प्रयास करता हैं। और ये चीज हमें Pay2Point Website में देखने को मिल रही है।
Pay2Point Fraud –
Pay2Point फ्री ID बता कर 3499 रूपये लेते है !
पहले इनके अधिकारी बताते हैं, कि यह आई फ्री है, लेकिन जब आईडी बनाने जाते हैं। तो यह एजेंट आईडी के 1499 रुपए और डिस्ट्रीब्यूटर आईडी के ₹3499 रूपये लेते हैं। जोकि बहुत ही गलत है, उन्होंने साफ-साफ बता देना चाहिए की आईडी बनाने के लिए कितने रुपए लगेंगे !ऐसे नहीं बोलना चाहिए कि आई डी फ्री में मिलती है।
और हां दोस्तों एक और बात यह बोलते हैं कि जब आपकी आईडी बन जाएंगी तब आपको 3499 रूपये आपके अकाउंट में रिटर्न कर दिये जायेंगे ! लेकिन यह बिल्कुल गलत है, क्योंकि मैंने इनकी आईडी बनाई है और जब मैंने आईडी बना ली तब यह बाद में बोलते हैं कि आपको एक लाख लेनदेन करना होगा जोकि बहुत मुश्किल है। तब आपको आईडी देंगे तो इससे भी अंदाजा लगा सकते हैं, यह धोखाधड़ी कर रहे हैं।
Pay2Point अबाउट अस में सही जानकारी नहीं है !
यह बताते हैं कि यह बैंकिंग सेवाएं, गवर्नमेंट से संबंधित सेवाए, बैंक से संबंधित सेवाएं देते हैं। लेकिन जब हम इनका About Us पेज चेक करते हैं, तो हमें वहां पर सिर्फ मोबाइल रिचार्ज के बारे में ही क्लियर क्लियर बताते हैं। बाकी की जानकारी को घुमा फिरा कर बताते हैं जिससे यह क्लियर नहीं हो पाता कि यह कंपनी क्या क्या वर्क करती है।
Pay2Point अधिकारी गलत जानकारी भराते हैं !
जब हम आईडी बना लेते हैं, तब आईडी की आगे की प्रक्रिया करने के लिए यह लोग फिर से हमें कॉल करते हैं। और फॉर्म फिल करने का बोलते हैं, और फॉर्म फिल करने के बहाने यह फिर से हमसे ₹2000 और ले लेते हैं। जो यह फॉर्म को भरवाते हैं, वे यह बोलते हैं कि आप कोई भी पैन कार्ड डाल लीजिए कोई भी आधार कार्ड दाल लीजिए और जल्दी-जल्दी फॉर्म भरवाते हैं। और बोलते हैं अगर फॉर्म को जल्दी-जल्दी नहीं भरोगे तो आईडी ब्लॉक हो जाएंगी। अब आप सोच सकते हैं, अगर कोई कंपनी इतना बड़ा काम करेंगी आधार से पैसे लेने देन का तो वह कोई भी किसी का भी डॉक्यूमेंट क्यों सपोर्ट करेंगे ! तो इससे भी हम अंदाजा लगा सकते हैं, यह हमारे साथ फ्रॉड करना चाहते हैं।
रिटर्न कॉल नहीं करते हैं।
दोस्तों जब इनकी आईडी पर मुझे शक हुआ तब मैंने इनकी कंप्लेंट करी। जब कंप्लेंट करते है, तब ये बोलते हैं कि हम आपकी परेशानी का समाधान कर देंगे और आपका आधे घंटे बाद कॉल कर देगे। लेकिन कई बार यह कॉल नहीं करते हैं, अब इनको पैसे लेने होता है, तब बराबर कॉल कर देते है, बाकि टाइम ये लोग कॉल नहीं करते है।
पैसे ट्रांसफर करने पर 2% की जगह 10% चार्ज करते हैं।
फ्रेंडस जब यह आईडी के बारे में बताते है, तो हमें बोलते है, की आप मात्र 2% की दर से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, लेकिन जब हम आईडी बना लेते है और पैसे ट्रांसफर करते है, तो फिर हमसे 10 परसेंट चार्ज लेते है। जब मैंने इनकी शिकायत करी तो बाद में बोले कि जब बड़ा अमाउंट ट्रांसफर करेंगे तब आपको कम चार्ज लगेगा ! तो यह भी एक प्रकार से धोखाधड़ी कर रहे है।
यूट्यूब पर कोई भी कंटेंट नहीं है !
इनकी आईडी बनाने से पहले मैंने यूट्यूब पर इसके बारे में सर्च करा तो मुझे सिर्फ एक दो वीडियो ही मिले। जिसमे से एक वीडियो में कमेंट भी डिसेबल करके रखे थे। और दूसरी वीडियो में सिर्फ अच्छे अच्छे कमेंट ही दिखा रहे थे, जब मैंने एक नेगेटिव कमेंट करा जो किस मेरी सही समस्या पर था। तो उस कमेंट को इन्होंने डिलीट मार दिया, तो इससे भी हम अंदाजा लगा सकते हैं, कि यह हमारे साथ फ्रॉड करना चाहते है।
Pay2point App पर मौजूद है, कई लोगो के नेगेटिव रिव्यू !
दोस्तों यूट्यूब से इन लोगों ने नेगेटिव कमेंट को डिलीट मार दिए। लेकिन ये लोग App के कमेंट को यह डिलीट नहीं मार पाए। अगर आप इनका ऐप गूगल प्ले स्टोर में सर्च करते हैं, और इनके एप्प की रेटिंग देखते हैं तो 1.7 के लगभग है जो कि बहुत ही बुरी है। और अगर कमेंट की बात करें तो कमेंट भी बहुत ही नेगेटिव है और हमारे जैसे कई भाई लोगों ने इसकी शिकायत करी है, कि यह झूठ बोलते हैं और गलत जानकारी बोलकर आईडी बनाते हैं।
रिचार्ज के कमीशन की भी गलत जानकारी दी है !
आईडी बनाते वक्त इनके अधिकारी हमें बताते हैं कि रिचार्ज करने पर आपको 4 % से लेकर 6 % तक कमीशन दिया जाएगा। लेकिन जब मैंने इनकी वेबसाइट से रिचार्ज करा तो मुझे मात्र दो पर्सेंट कमीशन मिला ! देखा जाये तो यह भी बहुत ही गलत है। इनके इस झूट से भी हमें पता चलता है, कि यह आईडी के नाम पर बस लोगों से पैसे लूटने का काम कर रहे है।
pay2points.com login
आईडी बराबर लॉगिंग नहीं होती है !
जब ये अपने पोर्टल के बारे में बताते हैं, तो बोलते हैं कि हमारी 3-4 वेबसाइट है। और इन 3-4 वेबसाइट में आप एक ही आईडी से लॉगिन कर सकते हैं। मैंने इनसे डिसटीब्यूटर आईडी बनाई थी। और जब मैंने इस आईडी को बनाई थी तो आईडी बनाने से पहले इन ने बोला था कि यह आईडी हमारी सभी वेबसाइट पर चल जाएंगी, और जब मैंने आईडी बना ली। तो यह आईडी सिर्फ एक ही वेबसाइट पर वर्क कर रही थी। और बाकी वेबसाइट पर वर्क नहीं कर रही थी। और जब मैंने इसकी शिकायत करी तो उन्होंने बोला कि हम आधे घंटे बाद आपको कॉल करके इसका समाधान कर देंगे। लेकिन उन्होंने अभी तक कॉल नहीं किया है, और जब इनसे बात करते हैं तो यह आधी बात करते हैं, और फोन काट देते हैं।
Pay2Point.com वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करते हैं, तो हमें कोई रजिस्ट्रेशन मैसेज या ओटीपी नहीं आता है !
एक बात सोचने की है, यह बताते हैं कि हमारे पास बहुत सारी सर्विसेस है, लेकिन जब इनकी अथॉरिटी की बात करें तो यह हमें आईडी बनाने का कंफर्मेशन मैसेज तक नहीं देते हैं, और ना ही हमें किसी प्रकार की ओटीपी वगैरे आता है। इससे वेबसाइट की अथॉरिटी के बारे में हमें पता चलता है। सारांश में बात करे तो इनकी वेबसाइट की कोई अथॉरिटी नहीं है।
इनका सर्टिफिकेट में कोई भी नंबर या सिग्नेचर नहीं होता है !
यह बताते हैं कि हमारा सर्टिफिकेट भी है, लेकिन जब हम इनका सर्टिफिकेट देखते हैं, तो इनके सर्टिफिकेट में हमे कोई सीरियल नंबर और सिग्नेचर वगैरह नहीं मिलते हैं। वैसे अगर देखा जाए तो सर्टिफिकेट में कंपनियों का लोगो वगेरे रहता है, लेकिन इनके सर्टिफिकेट में यह जानकारी भी नहीं मिलती है। इससे साबित होता है, इनका सर्टिफिकेट फेक है।
कोई सोशल मीडिया पर पेज वगेरे नहीं है !
इनकी इतनी बड़ी कंपनी है, और बताइए इनका कोई सोशल मीडिया पर पेज वगेरे नहीं है। यह कितनी आश्चर्यजनक बात है की इनका कोई यूट्यूब चैनल या फेसबुक पेज नहीं है ना ही कहीं सोशल मीडिया पर ऑफिशल प्रोफाइल बनी है। वैसे सामान्यता देखा जाता है, कोई भी कंपनी रहती है, उनका सोशल मीडिया पर पेज वगेरे भी जरूर रहते है।
इसके अलावा इनकी जितनी कमियां के बारे में आपको बताऊंगा उतना कम है। बस मैं आपको बताना चाहूंगा यह सिर्फ हमारे से सर्विस का लालच देकर रजिस्ट्रेशन के पैसे लूटना चाहते हैं और हमें घटिया सर्विस देकर यहां साबित करते हैं कि इनकी वेबसाइट सही हैं।
Pay2point आईडी लेने से सावधान रहे !
अगर देखा जाए तो यह एक दो छोटी-छोटी सर्विसेज दे देते हैं, लेकिन अगर बाकी की सर्विस देखे तो पूरी की पूरी सर्विस घटिया है। मेरा आपसे अनुरोध है मैंने इनके झांसे में आकर 3499 रूपये का नुकसान करा लिया है। कृपया आप इस से बचें और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें जिससे यह पोस्ट ज्यादा सारे लोगों के पास पहुंच सके और वह अपनी मेहनत की कमाई को इन झूठे लोगों को देने से बच सकें !
दोस्तों इनके अलावा अगर आपको इनके बारे में और कोई भी जानकारी पता है जो आप लोगों के साथ शेयर करना चाहते हैं, तो आप हमें नीचे कमेंट में बता सकते हैं जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग इनके झूठे वादे से बच सकें ! धन्यवाद
यह भी पड़े – [Fraud ?] Osmose Technology Pvt Ltd Pune