Indian Idol Me Vote Kaise Kare 2021 (डियन आइडल में वोट कैसे करे ?)
Indian Idol – जैसा की आप लोग जानते है, की आज यानि 15 अगस्त 2021 को ‘इंडियन आइडल 12’ का फिनाले होने वाला है। इस फिनाले में कई कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट करने वाले है, और अपनी आवाज का जादू भिखरने वाले है। आप चाहे तो अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को वोट कर सकते है और उन्हें जीता है।
ऐसे करे डियन आइडल में वोट –
- सबसे पहले आप Sonyliv का मोबाइल एप्प Google Play Store या किसी App Store से डाउनलोड कर ले या इनकी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.sonyliv.com/ पर विजिट कर ले।
- एप्प डाउनलोड/वेबसाइट ओपन करने के बाद आप अपने ईमेल या फेसबुक आईडी से App/Website में साइन इन या साइन अप कर ले।
- जैसे ही आप Sonyliv में साइन इन या साइन अप कर लेगे, आपके सामने एप्प/वेबसाइट की होम स्क्रीन आ जाएँगी ! और होम स्क्रीन में आपको इंडियन आइडल का बैनर दिखाई देगा आप इस बैनर पर क्लिक कर दे।
- जैसे ही आप इंडियन आइडल बैनर पर क्लिक करगे, आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएँगी, और विंडो में आपको वोटिंग का ऑप्शन ‘वोट नाउ’ दिखाई देगा। आप इस पर क्लिक कर दे !
- ‘वोट नाउ’ बटन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने कंटेस्टेंट/प्रतियोगियों के नाम और उनकी फोटो वाली विंडो दिखने लगेंगी !
- अब आप यहाँ से अपने कंटेस्टेंट/प्रतियोगी को वोट दे सकते हैं। वोट देने के लिये आपको कंटेस्टस की छवि पर टैप करना होना।
Note : – आपको कुल 50 वोट दिए जाते हैं। इन वोट को आप अपने पसंदीदा कंटेस्टस या फिर किसी दूसरे कंटेस्टस में बाट सकते हैं !