Rakhi Post Kaise Kare | Post Office से ऐसे करे राखी पोस्ट !

  • Comments Off on Rakhi Post Kaise Kare | Post Office से ऐसे करे राखी पोस्ट !
  • Post Office

Rakhi Post Kaise Kare (राखी पोस्ट कैसे करे)

Rakhi Post Kaise Kare, Post Office Se Rakhi Post Kaise Kare, Rakhi Post, Post Office,

Rakhi Post Kaise Kare: इस साल रक्षाबंधन का त्योहार आने में अब कुछ दिन बाकी है और हरेक बहन चाहेगी की वो आपके भाई को राखी बांधे, लेकिन कुछ बहन और भाई ऐसे भी होते है जो दूर रहते है और खुद जाकर अपने भाई को राखी नही बांध पाती है। तो ऐसे में Post Office विभाग ने Rakhi Post करने के लिए एक विशेष व्यवस्था की है। जिसकी मदद से अब आप Rakhi Post कर सकते हैं।

तो आइए आज के इस आर्टिकल में जानते है की Rakhi Post Kaise Karte है?

Post Office ने निकाली राखी पोस्ट करने के लिये नई सुविधा –

इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 22-08-2021 को है, और इन्हे आने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे है। ऐसे में हरेक बहन अपने भाई को राखी भेजना चाहती है तो इनके लिए इस साल भारतीय डाक विभाग ने राखी भेजने के लिए एक स्पेशल व्यवस्था की है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है…

  • भारतीय डाक विभाग ने इस बार Water Proof लिफाफे में राखी भेजने की तैयारी की है।
  • हरेक डाकघर में 15 जुलाई से वाटर प्रूफ लिफाफे मिलने शुरू हो चुके है। जिसके लिए आपको 10₹ चार्ज करने होगे। इस वाटर प्रूफ लिफाफे को आप अपने नजदीकी डाकघर से ले सकते हैं।
  • इस वाटर प्रूफ लिफाफे पर 10 रुपए की टिकिट पहले से लगी होगी।
  • बहन अपने भाई के लिए राखी के साथ साथ चावल और अपना संदेश भेज पाएगी।
  • इस कोरोनाकाल में जगह जगह पर लिफाफे को सेनिटाइज भी किया जाएगा, तो ऐसे में वाटर प्रूफ लिफाफे की वजह से आपकी राखी को कोई नुकसान भी नही होगा।
  • आप Rakhi के इस लिफाफे को स्पीड पोस्ट या साधारण डाक से भेज सकते है।

Rakhi Post Karne Ka Tarika –

ऐसे करे पोस्ट ऑफिस से राखी पोस्ट (Post Office से Rakhi Post Kare)

  • सबसे पहले आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस पर चले जाये।
  • पोस्ट ऑफिस में जाने के बाद पोस्ट ऑफिस से कोई भी लिफाफा ले ले ! (अगर आप वाटर प्रूफ लिफाफा लेने तो सही रहेगा)
  • लिफाफा लेने के बाद में आप लिफाफे में राखी + अन्य चीजे जैसे चावल के दाने आदि दाल ले और लिफाफे को अच्छी तरह चिपका के पैक कर ले।
  • लिफाफा पैक करने के बाद लिफाफे पर To, लिख कर अपने भाई का अड्रेस/या जहा पर भी राखी भेजना चाहते है, उसका अड्रेस दाल दे।
  • इसके बाद आप लिफाफे में निचे की और From, लिख कर अपना अड्रेस/या जहा से आप Rakhi Post Kar Rahe है, उसका अड्रेस दाल दे।

ऐसे डालें Rakhi Post करने के लिये Address –

How to Write Address on Envelope in India - Digitalnetbook
  • अड्रेस डालने के बाद पोस्ट ऑफिस से Speed Post की टिकट ले कर, उस टिकट को लिफाफे पर चिपका दे। (यह काम पोस्ट ऑफिस के अधिकारी कर देते है)
  • लिफाफे पर टिकट चिपकने के बाद अब आप इस लिफाफे को पोस्ट ऑफिस के काउंटर में जमा कर दे।
  • तो इस तरह आप Post Office से Rakhi Post Kar सकते है।

Rakhi Post करते समय इन बातो का ध्यान जरूर रखे

यदि आप पोस्ट ऑफिस से राखी पोस्ट कर रहे है तो कुछ बातो का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, जिसके बारे में नीचे बताया है जैसे…

  • अपने लिफाफे में कभी राखियो के साथ पैसे नही रखे।
  • सभी जानते है की राखी पोस्ट होने में कभी कभी देरी हो जाती है तो कभी जल्दी पहुंच जाती है। ऐसे में कोशिश कीजिए की आप समय से पहले ही Rakhi Post कर दीजिए।
  • अपने राखी के लिफाफे को अच्छे से चिपकाए।
  • राखी के लिफाफे पर डाक टिकट जरूर लगाए।
  • यदि आप राखी को स्पीड पोस्ट कर रहे है तो कम वजन की राखी का उपयोग करे।

जब भी आप Rakhi Post करे तो उपर बताई गई बातो का ध्यान जरूर रखे।

Final Conclusion: Rakhi Post Kaise Kare?

आज के इस आर्टिकल में आपने जाना की कैसे एक बहन अपने भाई को डाक घर के माध्यम से Rakhi Post कर सकती है और इसके अलावा डाक विभाग की नई स्पेशल व्यवस्था के बारे में भी जाना।

Rakhi Post Kaise Kare आर्टिकल पढ़ने के बाद अब आपके सारे जवाब मिल चुके होगे। इस आर्टिकल में आपको कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

यह उपयोगी जानकारी भी पड़े –

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !