Union Bank Ka Balance Kaise Check Kare : इस नंबर से पता करे यूनियन बैंक का बैलेंस चेक !

  • Comments Off on Union Bank Ka Balance Kaise Check Kare : इस नंबर से पता करे यूनियन बैंक का बैलेंस चेक !

दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएँगे की, किस तरह आप आसानी से अपने खाते का बैंक बैलेंस जान सकते है !

Union Bank Ka Balance Kaise Check Kare

union bank ka balance kaise check kare, union bank ka balance kaise check kare Miss Call, union bank ka balance kaise check kare Miss Call Se, union bank ka khata ka balance kaise check kare,
Union Bank Ka Balance Kaise Check Kare

Union Bank Of India (यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया) –

दोस्तों आपने यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का नाम सुना ही होगा यह एक भारत की जानी मानी बैंक है, इसमें आप कई प्रकार की बैंकिंग सेवा का लाभ ले सकते है, इसमें प्रमुख बैलेंस जानना भी है ! यदि आप यूनियन बैंक के कस्टमर है तो आप कही भी अपना बैंक बैलेंस जान सकते है !


यदि आप यूनियन बैंक के खाताधारक है, और आप अपना बैंक बैलेंस चेक करना चाहते है तो आप घर बैठे ही अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है, इसके लिए आपको आपके यूनियन बैंक अकाउंट में जो नंबर रजिस्टर्ड है उसकी आवश्यकता होगी ! जिससे आप मिस कॉल के जरिये बैंक बैलेंस जान सकेंगे !

Aise Check Kare Union Bank Ka Balance (ऐसे चेक करे यूनियन बैंक का बैलेंस) –

यूनियन बैंक ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए मिस कॉल बैलेंस इन्क्वायरी जैसी सुविधा प्रदान की है, यदि खाताधारक को अपना यूनियन अकाउंट का बैलेंस जानना है तो खाताधारक को सबसे पहले बैंक अकाउंट में जो नंबर रेजिस्टर्ड है उस नंबर से बैंक के मिस कॉल बैलेंस इन्क्वायरी नंबर पर मिस कॉल देना होगा !

बैलेंस जानने का नम्बर : 09223008586

ऊपर दिए गए नंबर पर रजिस्टर नंबर से मिस कॉल करने पर ऑटोमैटिक कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगी, उसके कुछ सेकंड बाद एक SMS मिलेगा जिसमे खाताधारक को अपने अकाउंट का वर्तमान बैलेंस पता चल जाएगा !

SMS के द्वारा Union Bank का बैलेंस जाने –

यदि आप SMS के जरिये बैंक बैलेंस जानना चाहते है, तो आप अपने रजिस्टर नंबर से SMS भेजकर अपना बैंक बैलेंस जान सकते है, इसके लिए आपको मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर <UBAL> टाइप करना होगा और 09223008486 पर भेजना होगा, इससे आपको SMS के द्वारा बैंक बैलेंस प्राप्त होगा !

Union Bank का MIni Statement कैसे निकाले –

मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर <UMNS> टाइप करना होगा और 09223008486 पर भेजना होगा जिससे मिनी स्टेटमेंट प्राप्त होगा!

Union Bank Official Mobile Numbers –

  • MISS CALL NUMBER – 09223008586
  • SMS NUMBER – 09223008486
  • MINI STATMENT NUMBER – 09223008486
  • Customer Care Number 1800 22 2244

इन तरीके से भी चेक कर सकते है, Union Bank का बैलेंस –

इसके अलावा भी अन्य और तरीके भी है, जिसके द्वारा खाताधारक बैंक बैलेंस जान सकते है , जैसे

  • एटीएम
  • यूनियन बैंक मोबाइल बैंकिंग एप्प
  • पासबुक एंट्री
  • यूनियन बैंक इंटरनेट बैंकिंग

यूनियन बैंक (Union Bank) में Mobile Number कैसे रजिस्टर करे –

यदि आपका नंबर बैंक में रजिस्टर्ड नहीं है तो आप अपनी बैंक ब्रांच में जाकर आसानी से नंबर रजिस्टर करवा सकते है !
अधिक जानकारी के लिए कस्टमर केयर पर भी कॉल कर सकते है ! कस्टमर केयर नंबर 1800 22 2244 है ! यह टोल फ्री नंबर है !

यह उपयोगी जानकारी भी पड़े –

Sanjay Pathekar

हेलो फ्रेंड्स, मेरा नाम संजय पाठेकर है। और पेशे से मै एक ब्लॉगर,यूट्यूबर हूँ। मै इस ब्लॉग पर पिछले 3 साल से Yojna, Jobs, Earn Money and Useful Info सम्बंधित जानकारी दे रहा हु। इस ब्लॉग के माध्यम से आपको ऐसी उपयोगी जानकरी देना है, जो आपके व्यावहारिक जीवन में काम आ सके।