आज हम आपके लिये एक ऐसा बिज़नेस आइडियाज ले कर आये है, जिसे आप मात्र 1200 रूपये में शुरू कर सकते है। और घर पर रह कर काफी अच्छी मात्रा में कमाई कर सकते है।
IRCTC Business Ideas
Table of Contents
Business Ideas – Spice Money ने हॉल ही में अपनी एक मोबाइल एप्लीकेशन लांच करी है, इस एप्लीकेशन का नाम Union Travel है। यह एक ऐसी एप्लीकेशन है, जिसकी सहायता से आप IRCTC के साथ बिज़नेस शुरू कर सकते है। अगर आप घर पर रह कर एक अच्छा बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे है, अगर हा तो आपके लिये Union Travel बहुत अच्छा मौका लेकर आई है। चलिये आइये जानते है, कैसे आप Union Travel एप्लीकेशन की मदद से घर बैठे कैसे IRCTC के साथ बिज़नेस सुरु कर सकते है।
Union Travel एप्लीकेशन क्या है ?
union travel यह जानी मानी आधार बैंकिंग सुविधा देने वाली कंपनी Spice Money द्वारा लांच की गयी App है। यह एप्प की मदद से आप ऑनलाइन बुक टिकट का बिज़नेस शुरू कर सकते है। इस एप्प की मदद से आप Train, Flights, Hotels और Bus की टिकट बुक कर सकते है।
ऐसे करे Union Travel App की मदद से IRCTC के साथ बिज़नेस –
यूनियन ट्रेवल इस एप्प की मदद से आप IRCTC के Authorized Agent बन सकते है। एजेंट बनने के बाद आप किसी भी ट्रैन की टिकट बुक कर सकते है, और बदले में प्रत्येक टिकट पर आकर्षित कमीशन प्राप्त कर सकते है। इस एप्प से IRCTC के एजेंट बनने के लिये आपको मात्र 1199 रूपये देना होना।
ऐसे बने IRCTC के एजेंट –
IRCTC एजेंट बनने के लिये सबसे पहले आप Union Travel का ऑफिसियल मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कर ले। यह एप्प आपको Google Play Store में मिल जायेंगा। एप्प डाउनलोड करने के बाद एप्प में रजिस्ट्रेशन कर ले/अगर आपके पास Spice Money की आईडी है, तो आप इस एप्प में डायरेक्ट लॉगिंग कर सकते है।
इसके बाद आपको एप्प में 1999 रूपये देकर IRCTC की आईडी एक्टिवट करना होगा, ID एक्टिवट कैसे करना है, इसके लिये आप निचे दिया गया Video देख सकते है। अगर आपको आईडी एक्टिवट करने में समस्या आ रही है, तो आप इनके कस्टमर केयर नंबर पर भी कॉल कर सकते है।
ऐसे एक्टिवटे करे IRCTC एजेंट आईडी –
इस तरह आप Union Travel की मदद से IRCTC के साथ आप बुसिनेस शुरू कर सकते है।
यह बिज़नेस आइडियाज भी देखे – Business Ideas In Hindi (2021) | कम लागत वाले बिज़नेस आईडिया