सरकार ने हॉल ही में एक WhatsApp नंबर जारी किया है, इस WhatsApp Number के जरिये आप वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकते है। आइये जानते है, कैसे आप इस WhatsApp Number से वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकते है।
WhatsApp Vaccine Slot Book
WhatsApp – लोगो को Website/App पर वैक्सीन स्लॉट बुक करने में होने वाली परेशानी को देखते हुए ! भारत सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। भारत सरकार ने WhatsApp के जरिये वैक्सीन स्लॉट बुक करने की एक नई सुविधा शुरू की है। अब कोई भी व्यक्ति जो Vaccine Slot बुक करना चाहता है, अब वह यह काम अपने व्हाट्सप्प से ही कर सकता है।
WhatsApp Vaccine Slot Booking –
ऐसे करे WhatsApp से वैक्सीन स्लॉट बुक –
- सबसे पहले आप इस 9013151515 WhastApp नंबर को अपने मोबाइल में Save कर ले !
- नंबर सेव करने के बाद इस नंबर पर आप WhastApp में जा कर Book Slot लिख कर मैसेज सेंड कर दे।
- जैसे ही आप Book Slot लिख कर सेंड करेंगे, यह व्हाट्सप्प नंबर आपसे 6 अंको का OTP मांगेंगा (यह OTP आपके मोबाइल नंबर पर आती है )
- आप मांगी गयी 6 अंको की OTP उनके WhatsApp Number पर सेंड कर दे।
- जैसे ही आप इन्हे OTP दे देंगे, ये आपसे आपका पसंदीदा वैक्सीन, दिनांक और लोकेशन चुनने का बोलेगा।
- अब आप अपना पसंदीदा वैक्सीन, दिनांक और लोकेशन चुन ले।
- जैसे ही आप अपना पसंदीदा वैक्सीन, दिनांक और लोकेशन चुनेंगे, यह कन्फर्म हो जाएगा।
अब आप चुनी गयी दिनांक को वैक्सीन लगाने जा सकते है, तो इस तरह आप WhatsApp के जरिये Vaccine Slot बुक कर सकते है।