Sapna Chaudhari Ki Maut Kaise Hui
Sapna Chaudhari : आज सुबह से सोशल मीडिया पर Sapna Chaudhari की मौत की खबर तेजी से वायरल हो रही है। और बताया जा रहा है, की सपना चौधरी की कार एक्सीडेंट से मौत हो गयी है। तो आज हम आपको बताने वाले है, की क्या सच में सपना चौधरी की मौत हो गयी है या नहीं !
यह है असलियत –
दोस्तों आज से दो साल पहले सपना चौधरी का कार एक्सीडेंट हुआ था। जिसमे उन्हें थोड़ी चोट आयी थी। उसी समय की एक फोटो अभी एक यूट्यूबर ने वीडियो में दे दी है, और साथ ही 2 साल पुरानी एक न्यूज़ की क्लिप भी लगा दी है। जिसके कारण लोगो को लग रहा है, की सपना चौधरी की मौत हो गयी है। पर हकीकत में सपना चौधरी की मौत की खबर पूरी तरह झूठी है। सपना चौधरी की मौत नहीं हुई है।