Mallinath Pashu Mela Kab Lagta Hai
मल्लिनाथ पशु मेला कब लगता है ?
मल्लिनाथ पशु मेला यह प्रसिद्ध मेला वीर योद्धा रावल मल्लिनाथ की स्मृति में प्रतिवर्ष चैत्र बुदी ग्यारस से चैत्र सुदी ग्यारस के बिच बाड़मेर जिले के पचपदरा तहसील के तिलवाड़ा गांव में लूनी नदी पर लगता है। यह एक पशु मेला होता है, इसमें कई तरह के नस्ल के बैलों, घोड़े और ऊंठ की बिक्री बड़ी भारी संख्या में होती है। इस मेला का संचालन पशुपालन विभाग द्वारा सन 1958 से वर्तमान तक किया जा रहा है।
यह प्रश्न भी देखे –
- पंचक कब से लग रहा है ?
- डेमोक्रेसी का क्या अर्थ है ?
- राजस्थानी भाषा दिवस कब मनाया जाता है ?
- हल्दीघाटी का युद्ध कब लड़ा गया था ?
- Cad कितने प्रकार के होते है !