Pitambar Shabd Mein Kaun Sa Samas Hai
Table of Contents
पीताम्बर शब्द में कौन सा समास है ?
पीताम्बर शब्द में बहुव्रीहि समास है ?
इस कारण से है, पीताम्बर शब्द में बहुव्रीहि समास –
जिस समास में कोई पद प्रधान नहीं होता तथा दोनों पद मिलकर किसी तीसरे अन्य पद की ओर संकेत करते हैं, उसे बहुव्रीहि समास कहते हैं। इसीलिए पीतांबर शब्द में बहुव्रीहि समास है। क्यूंकि पीतांबर = पीत (पीला) + अंबर (वस्त्र) = अर्थात् ‘कृष्ण’। यहाँ पूर्वपद ‘पीत’ + उत्तरपद ‘अंबर’ मिलकर तीसरे पद कृष्ण की ओर संकेत कर रहे हैं। इस कारण ‘पीतांबर’ में बहुव्रीहि समास है।
पीताम्बर का समास-विग्रह क्या है?
पीताम्बर का समास-विग्रह – पीला है अम्बर जिसका अर्थात कृष्ण
यह प्रश्न भी देखे –