Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0
Table of Contents
PM Ujjwala Yojana 2.0 – सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का नया वर्जन 2.0 लॉन्च कर दिया है! योजना के इस नए वर्जन में लोगों को पहले से ज्यादा बेनिफिट्स दिये जा रहे है। इस बार फ्री गैस कनेक्शन के साथ ही भरी हुई गैस सिलेंडर + चूल्हा भी दिया जा रहा है।
तो चलिए आइये जानते हैं, उज्जवला योजना के इस नए वर्जन के लिए आप कैसे आवेदन कर सकते हैं।
यह लोग ले सकते हैं Ujjwala Yojana 2.0 का फायदा –
- योजना के लिए केवल 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र की महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं।
- परिवार में पहले किसी सदस्य के नाम पर (माता, पिता, लड़का या लड़की) गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
- योजना के लिए केवल SC, ST, Pradhan Mantri Awas Yojana (Gramin), Most Backward Classes (MBC), Antyodaya Anna Yojana (AAY) या Poor Household as per 14-point declaration महिलाए ही आवेदन कर सकती है।
(अगर आप ऊपर दी गयी श्रेणी के अंतर्गत आते है, तो आप Ujjwala Yojana 2.0 के लिये आवेदन कर सकते है।)
Ujjwala Yojana 2.0 के लिये ये Document की होंगी आवश्यकता –
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड / सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म
- परिवार के सभी लोगो के आधार कार्ड जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है।
- बैंक अकाउंट नंबर + IFSC कोड
Note :- अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है, और आप किसी दूसरे राज्य में जाकर काम करते हैं। तो ऐसे में आप सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भर कर राशन कार्ड की जगह दे सकते हैं। इस लिंक से https://www.pmuy.gov.in/documents/Annexure%20I.pdf करे सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म डाउनलोड !
ऐसे करे PM Ujjwala Yojana के लिये ऑफलाइन आवेदन –
इस योजना के लिए आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए पात्र महिलाए ऊपर दिए गए सभी डॉक्यूमेंट के साथ अपने नजदीकी गैस एजेंसी जा सकते है। और वहां पर डॉक्यूमेंट जमा + KYC कर के PM Ujjwala Yojana 2.0 के अंतर्गत नया गैस कनेक्शन के लिये आवेदन कर सकते है।
ऐसे करे Ujjwala Yojana 2.0 के लिये ऑनलाइन अप्लाई –
योजना के इस नए वर्जन के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं। जो भी कैंडिडेट इस योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, वह निचे दिया गया वीडियो देख सकते है, और वीडियो में बताए Step By Step तरीके से Ujjwala Yojana 2.0 के लिये ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 (आवेदन प्रक्रिया) –
यह उपयोगी जानकारी भी देखे –
- आधार कार्ड से वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे निकाले ?
- ऐसे बनाये फ्री में मोबाइल से ई श्रम कार्ड !
- पेंशन कैसे चेक करे ?
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !