Mutual Fund Business Idea – मात्र 1500 रू से शुरु करे यह ऑनलाइन बिज़नेस ! लम्बे समय तक होती रहेंगी कमाई ! ऐसे शुरू करे घर बैठे यह बिज़नेस

  • Comments Off on Mutual Fund Business Idea – मात्र 1500 रू से शुरु करे यह ऑनलाइन बिज़नेस ! लम्बे समय तक होती रहेंगी कमाई ! ऐसे शुरू करे घर बैठे यह बिज़नेस
  • Mutual Fund

Mutual Fund Business Idea

Business Ideas, Business, Mutual Fund, Mutual Fund Business, Mutual Fund Distributor,

Business Idea – अगर आप जॉब की झंझट से परेशान है, या आपको आपकी योग्यता अनुसार पैसे नहीं मिल रहे हैं। और आप पढ़े लिखे शिक्षित है। और कोई ऐसे जरिए की तलाश कर रहे हैं, इसमें आपको जॉब के जैसी झंझट ना रहे, और आपको आपकी योग्यता के अनुसार पैसे मिले !

तो ऐसी कंडीशन में आप अपना स्वयं का म्यूचल फंड बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं, और अपनी योग्यता अनुसार मोटी कमाई कर सकते हैं। तो चलिए आइए जानते हैं कैसे आप मुचल फंड बिजनेस (Mutual Fund Business) शुरू कर सकते हैं। और इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको इतना इन्वेस्टमेंट करना होगा।

म्यूच्यूअल फण्ड बिज़नेस क्या है ?

यह एक प्रकार का ऑनलाइन बिज़नेस है। इस बिज़नेस में आप लोगो को म्यूच्यूअल फण्ड सम्बंधित सर्विस देते है। जैसे म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में जानकारी देना, म्यूच्यूअल फण्ड KYC करना एवं ऐसे लोगो को म्यूच्यूअल फण्ड बेचना जो म्यूच्यूअल फण्ड में इंट्रेस्ट रखते है। चलिए आइये जानते है, कैसे आप Mutual Fund Business शुरू कर सकते है।

ऐसे शुरू करे म्यूच्यूअल फण्ड बिज़नेस शुरू ?

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको काफी कम इन्वेस्टमेंट करना होता है। यह ऐसा बिजनेस है जिसे शुरू करने के लिए न ही आपको ऑफिस की जरूरत है और ना ही किसी महंगी मशीन की। अगर आपके पास एक अच्छा कंडीशन का स्मार्टफोन है। तो आप इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं। बस इस बिज़नेस को शुरू करने के लिये आपको एक एग्जाम पास करना होता है, जिसका नाम NISM Series V A : Mutual Fund Distributors Certification Examination है।

1500 रूपये देना होगा NISM Series V A एग्जाम के लिये ?

म्यूच्यूअल फण्ड बिजनेस को आप तब ही शुरू कर सकते है, जब आपके पास Mutual Fund Distributors Certification होगा। यह सर्टिफिकेट लेने के लिये आपको NISM Series V A एग्जाम देना होगा। इस एग्जाम की रजिस्ट्रेशन की फीस 1500 रुपए होती है। इस एग्जाम के लिये आप इस लिंक https://certifications.nism.ac.in/nismaol/Candidate/UserRegistration.aspx से रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

NISM Series V A एग्जाम पैटर्न ?

यह एग्जाम में 100 ऑब्जेक्टिव टाइप Questions होते है। जिसमें पास होने के लिये 50 मार्क्स की जरुरत होती है। यह एग्जाम की एक अच्छी बात यह है, की इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है। इस एग्जाम को आप घर बैठे लैपटॉप/कंप्यूटर की मदद से या फिर NISM के नजदीकी सेण्टर से दे सकते है।

एग्जाम पास करने के बाद ऐसे बने म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर –

अगर आप NISM Series V A एग्जाम पास कर लेते हैं। तब आप मार्केट में मौजूद म्यूचल फंड डिस्ट्रीब्यूटर बनाने वाली कंपनियां जैसे NJ Wealth, SBI Mutual Fund या HDFC Mutual Fund जैसी कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते है। और वहा से म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिये अप्लाई कर सकते है। और अप्लाई करने के बाद अपना स्वयं का यह म्यूच्यूअल फंड बिजनेस शुरू कर सकते है।

म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर सम्बंधित अन्य जानकारी ?

तो इस तरह आप म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर बन काफी अच्छी कमाई कर सकते है। दोस्तों इस बिज़नेस को मै खुद भी करता हु, और काफी अच्छा कमिशन कमा लेता हु ! अगर आप इस बिज़नेस से जुडी अन्य जानकारी पाना चाहते है, तो आप निचे दिया गया वीडियो देख सकते है। वीडियो में आपको इस बिज़नेस सम्बंधित और भी जानकारी दी है।

Watch This Video –

यह बिज़नेस आइडियाज भी देखे –

ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !