Ayushman Bharat Health ID Card – सरकार ने जारी किया हेल्थ आईडी कार्ड ! ऐसे बनाये फ्री में मोबाइल से यह कार्ड !

  • Comments Off on Ayushman Bharat Health ID Card – सरकार ने जारी किया हेल्थ आईडी कार्ड ! ऐसे बनाये फ्री में मोबाइल से यह कार्ड !
  • Health ID Card

Ayushman Bharat Health ID Card

Ayushman Bharat, Health ID Card, Ayushman Bharat Digital Mission,
Ayushman Bharat Health ID Card

Health ID Card – Ayushman Bharat Digital Mission के अंतर्गत हॉल ही में स्वास्थय विभाग ने एक कार्ड लांच किया है। इस कार्ड का नाम हेल्थ आईडी कार्ड है। इस कार्ड में स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी डिजिटल रूप में होती है। इस कार्ड को कोई भी व्यक्ति निःशुल्क बना सकता है। आइये जानते है, इस कार्ड से जुडी अन्य जानकारी और साथ ही जानते है, कैसे आप यह कार्ड बना सकते है।

Health ID Card क्या है ?

यह एक प्रकार से हेल्थ आइडेंटिटी कार्ड है। इस कार्ड में हेल्थ सम्बंधित जानकारी होती है। यह कार्ड को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत जारी किया है। इस कार्ड को लांच करने का उदेश्य लोगो की स्वास्थय सम्बंधित जानकारी को डिजिटल रूप में रखना है।

हेल्थ आईडी कार्ड बनाने के फायदे ?

  • इस कार्ड के जरिये आप अपनी स्वास्थय सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी को डिजिटल रूप में रख सकते है।
  • अगर आप यह कार्ड बना लेते हैं, और किसी हॉस्पिटल या क्लीनिक जाते हैं। तो वहां पर जाते समय आपको अपनी मेडिकल हिस्ट्री संबंधित जानकारी ले जाने की जरूरत नहीं होंगी। क्योंकि इस कार्ड के जरिए डॉक्टर जान पाएंगे आपने पहले कौन-कौन सी दवाई ली है।

हेल्थ आईडी कार्ड कौन बना सकता है ?

यह कार्ड पुरे देश के लिये लांच कर दिया है, जिस कारण से यह कार्ड को कोई भी भारतीय नागरिक बना सकता है। हेल्थ आईडी कार्ड (Health ID Card) आप फ्री में अपना मोबाइल नंबर या आधार नंबर का उपयोग करके बना सकते हैं। चलिए जानते है, यह कार्ड को आप कैसे बना सकते है।

ऐसे बनाये फ्री में मोबाइल से Health ID Card ?

इस कार्ड को आप फ्री में अपना मोबाइल नंबर या आधार कार्ड नंबर यूज़ कर के इस https://healthid.ndhm.gov.in/register पोर्टल से बना सकते है। इस पोर्टल से हेल्थ आईडी कार्ड कैसे बनाना है, इसकी स्टेप बाय स्टेप जानकारी निचे वीडियो में दी है। इस कार्ड को बनाने के इच्छुक कैंडिडेट्स निचे दिया गया वीडियो देख सकते है। और वीडियो में बताये तरीके से इस कार्ड को बना सकते है।

यह उपयोगी जानकारी भी देखे –

ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !