Ayushman Bharat Health ID Card
Health ID Card – Ayushman Bharat Digital Mission के अंतर्गत हॉल ही में स्वास्थय विभाग ने एक कार्ड लांच किया है। इस कार्ड का नाम हेल्थ आईडी कार्ड है। इस कार्ड में स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी डिजिटल रूप में होती है। इस कार्ड को कोई भी व्यक्ति निःशुल्क बना सकता है। आइये जानते है, इस कार्ड से जुडी अन्य जानकारी और साथ ही जानते है, कैसे आप यह कार्ड बना सकते है।
Health ID Card क्या है ?
यह एक प्रकार से हेल्थ आइडेंटिटी कार्ड है। इस कार्ड में हेल्थ सम्बंधित जानकारी होती है। यह कार्ड को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत जारी किया है। इस कार्ड को लांच करने का उदेश्य लोगो की स्वास्थय सम्बंधित जानकारी को डिजिटल रूप में रखना है।
हेल्थ आईडी कार्ड बनाने के फायदे ?
- इस कार्ड के जरिये आप अपनी स्वास्थय सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी को डिजिटल रूप में रख सकते है।
- अगर आप यह कार्ड बना लेते हैं, और किसी हॉस्पिटल या क्लीनिक जाते हैं। तो वहां पर जाते समय आपको अपनी मेडिकल हिस्ट्री संबंधित जानकारी ले जाने की जरूरत नहीं होंगी। क्योंकि इस कार्ड के जरिए डॉक्टर जान पाएंगे आपने पहले कौन-कौन सी दवाई ली है।
हेल्थ आईडी कार्ड कौन बना सकता है ?
यह कार्ड पुरे देश के लिये लांच कर दिया है, जिस कारण से यह कार्ड को कोई भी भारतीय नागरिक बना सकता है। हेल्थ आईडी कार्ड (Health ID Card) आप फ्री में अपना मोबाइल नंबर या आधार नंबर का उपयोग करके बना सकते हैं। चलिए जानते है, यह कार्ड को आप कैसे बना सकते है।
ऐसे बनाये फ्री में मोबाइल से Health ID Card ?
इस कार्ड को आप फ्री में अपना मोबाइल नंबर या आधार कार्ड नंबर यूज़ कर के इस https://healthid.ndhm.gov.in/register पोर्टल से बना सकते है। इस पोर्टल से हेल्थ आईडी कार्ड कैसे बनाना है, इसकी स्टेप बाय स्टेप जानकारी निचे वीडियो में दी है। इस कार्ड को बनाने के इच्छुक कैंडिडेट्स निचे दिया गया वीडियो देख सकते है। और वीडियो में बताये तरीके से इस कार्ड को बना सकते है।
यह उपयोगी जानकारी भी देखे –
- ऐसे ले फ्री में उज्जवला योजना का गैस कनेक्शन !
- आधार कार्ड से वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे निकाले ?
- ऐसे बनाये फ्री में मोबाइल से ई श्रम कार्ड !
- आधार में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है, पता नहीं है? ऐसे करें मोबाइल से पता!
- बिना आधार केंद्र जाएं घर बैठे आधार कार्ड में नाम, पता, जन्म तारीख या अन्य जानकारी को ऐसे करें अपडेट !
- पेंशन कैसे चेक करे ?
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !