[ऐसे करें] New ‘BH’ Bharat Series Number Plate के लिए Registration और पाए 80% तक की छूट रोड टैक्स में

  • Comments Off on [ऐसे करें] New ‘BH’ Bharat Series Number Plate के लिए Registration और पाए 80% तक की छूट रोड टैक्स में

New ‘BH’ Bharat Series Number Plate

‘BH’ Bharat Series Number Plate- भारत सरकार ने हाल ही में वाहनों के लिए BH Series या Bharat Series Number Plate की पेश कश की हैं। जिसकी वजह से काफी लोगो को निजी वाहनों की रोड टैक्स से जुडी समस्या से छुटकारा मिल जायेगा। ऐसे लोग जो समय समय पर एक राज्य से दूसरे राज्य आते जाते रहते है, जिसकी वजह से उन्हें हर बार नया पंजीकरण कराना होता है। अब उनको इस समस्या से रहत मिल जाएगी।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MORTH) ने 28 August 2021 को भारत सीरीज (BH) वाहन नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन के बारे में नया नोटिस जारी किया था। तो आइये जानते है कि आप कैसे भारत सीरीज नंबर प्लेट के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

BH Bharat Series नंबर प्लेट क्या है ?

(BH) Bharat Series एक नई वाहन नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन सीरीज है। पहले एक व्यक्ति को एक राज्य से दूसरे राज्य में शिफ्ट होने के बाद अपने वाहन का दूसरा पंजीकरण कराना होता था और उस राज्य का रोड टैक्स भी भरना होता था। परन्तु इस भारत सीरीज नंबर प्लेट लगवाने के बाद उसको कभी दोबारा पंजीकरण नहीं करना होगा और ना ही अलग अलग जगह रोड टैक्स भरना होगा, चाए वह भारत के किसी भी कोने में कभी भी चले जाये।

BH Bharat Series नंबर प्लेट के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है?

  • यह सुविधा सरकार द्वारा फिलहाल उन लोगो दी गई है जो की किसी प्रकार की जॉब करते है। यदि आपका कोई बिज़नेस है या आपकी कोई कंपनी है तो आप इसमें रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते।
  • चाहे आप सरकारी विभाग में नौकरी करते हो, पब्लिक सेक्टर में, या फिर प्राइवेट सेक्टर में आप इस भारत सीरीज नंबर प्लेट के लिए आवेदन कर सकते है।
  • परन्तु प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वालो के लिए एक शर्त ये है कि आपकी कंपनी का भारत के किसी 4 राज्य या केंद्र शासित राज्य में ऑफिस होना चाहिए।
  • वर्तमान में इस नंबर प्लेट को सभी के लिए अनिवार्य नहीं किया गया है। पात्र व्यक्ति अपनी सुविधा और आवश्यकता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।
  • भविष्य में सरकार यह सुविधा सभी लोगों के लिए उपलब्ध करा सकती है।

BH Bharat Series नंबर प्लेट कैसी दिखती है?

उदाहरण के लिए भारत सीरीज नंबर प्लेट इस तरह से दिखती है

  • YY BH #### XX
  • YY- First Registration Year in YY format ( if 2021 then 21)
  • BH- Code for Bharat Series
  • ####- 0000 to  9999 (Random Number)
  • XX – two Alphabets (AA to ZZ)

यदि कोई व्यक्ति vip नंबर चाहता है तो उसे अभी ये सुविधा प्राप्प्त नहीं होगी। सरकार द्वारा चुना गया नंबर ही व्यक्ति को मिलेगा।

BH Series नंबर प्लेट के फायदे

BH Bharat Series नंबर प्लेट के फायदे इस प्रकार हैं-

  • केंद्र सरकार के कर्मचारी/रक्षा कार्मिक/सेना और अन्य निजी कंपनियों के कर्मचारी नई भारत BH सीरीज 2021 के तहत लाभ उठा सकते हैं।
  • कर्मचारियों को दूसरे राज्यों में ट्रांसफर होने पर वाहनों का पुन: रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा।
  • कई सारे राज्यों में रोड टैक्स काफी ज्यादा है, तो इसकी वजह से आपको टैक्स में रहत मिलेगी
  • BH सीरीज नंबर प्लेट की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होने के कारण समय की बचत होगी और सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने से मुक्ति मिलेगी।

BH Series नंबर प्लेट के लिए आवेदन कैसे करें

बीएच सीरीज नंबर प्लेट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन हैं। इसका रजिस्ट्रेशन 15 सितंबर 2021 से शुरू हो गया है। इच्छुक लोग भारत नंबर प्लेट सीरीज के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • आप स्वंय भारत सीरीज नंबर के लिए अप्लाई नहीं कर सकते। आपका जो भी डीलर है वह आपके लिए इस काम को करेगा।
  • डीलर को https://vahan.nic.in/nrservices/ पर जाना होगा।
  • वहां जाकर कस्टमर का फॉर्म-20 भरना होगा।
  • फिर वहां वो भारत सीरीज नंबर प्लेट के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
  • जरूरी दस्ताबेज अपलोड करने होंगे।
  • इसे बाद फॉर्म जमा कर दें।
  • 48 से 72 घंटो के अंदर आपके भेजे गए सभी डाक्यूमेंट्स वेरीफाई किये जाएंगे।
  • डाक्यूमेंट्स वेरीफाई होने के बाद आपके डीलर के पास कन्फर्मेशन आएगा।
  • उसके बाद आपको डीलर को रोड टैक्स देना होगा जिसे वह ऑनलाइन जमा करेगा।
  • कुछ दिन में SMS द्वारा आपको नया BH भारत सीरीज नंबर प्लेट के लिए एक नंबर मिल जाएगा।

BH Series नंबर प्लेट के लिए आवेदन ज़रूरी दस्तावेज़ –

  • सामान्य रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड की कॉपी और कुछ फोटोज लगेंगे।
  • यदि आप सरकारी विभाग या पब्लिक सेक्टर में काम करते है तो ऑफिस id कार्ड।
  • यदि आप प्राइवेट सेक्टर में जॉब करते है तो फॉर्म-16 आपको भरना होगा।

Watch This Video –

यह बिज़नेस आइडियाज देखे –

Sanjay Pathekar

हेलो फ्रेंड्स, मेरा नाम संजय पाठेकर है। और पेशे से मै एक ब्लॉगर,यूट्यूबर हूँ। मै इस ब्लॉग पर पिछले 3 साल से Yojna, Jobs, Earn Money and Useful Info सम्बंधित जानकारी दे रहा हु। इस ब्लॉग के माध्यम से आपको ऐसी उपयोगी जानकरी देना है, जो आपके व्यावहारिक जीवन में काम आ सके।