Credit Card Apply Online
Slice Credit Card – SlicePay Company India ने एक Visa क्रेडिट कार्ड लांच किया है, इस कार्ड का नाम Slice Credit Card है। यह क्रेडिट कार्ड बाकि बैंको (HDFC, SBI, ICICI) के क्रेडिट कार्ड के जैसे ही धांसू ऑफर दे रहा है। इस क्रेडिट कार्ड के जरिये आप बिना किसी पेपर वर्क के 5 मिनट के अंदर अंदर 10 लाख रूपये तक ले सकते है! तो आइये जानते है, इस क्रेडिट कार्ड से जुडी अन्य जानकारी। और देखते है, यह क्रेडिट कार्ड आप कैसे बना सकते है।
Slice Credit Card क्या है ?
यह एक तरह का क्रेडिट कार्ड है, जिसमे आपको 10 लाख रुपये तक खर्च करने की लिमिट मिलती है। यह क्रेडिट कार्ड बाकि की बैंको द्वारा जारी किये जाने वाले कार्ड के जैसा ही है। इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों जगह कर सकते है।
ये कार्ड Students, Businessman, Salaried और Self Employed इंसानो की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। अभी के समय में Slice Credit Card को भारत में लगभग 30 lakh से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं।
स्लाइस क्रेडिट कार्ड बनाने के फायदे ?
- Slice Card में आपको 10 लाख रूपए तक की लिमिट मिलती है, जो की बहुत ज्यादा है।
- इस कार्ड को बानाने के लिए आपको कोई भी रजिस्ट्रेशन चार्ज नहीं देना होता है।
- Lifetime के लिए इस कार्ड का Annual Maintenance Charge भी जीरो है।
- इस कार्ड में कोई भी hidden charges नहीं है, और न ही भविष्य में लिए जायेंगे।
- अगर आप इस कार्ड की मदद से किसी भी दुकान पर शॉपिंग करते हैं या ऑनलाइन भुगतान करते हैं, तो आपको हर भुगतान पर 2% तक का कैशबैक दिया जाएगा। जो की बहुत ही आकर्षक है।
- इस कार्ड की लिमिट से आप अन्य इंसान को पैसे भी भेज सकते है, या चाहे तो आप इसी कार्ड से अपनी EMI भी भर सकते है।
- स्लाइस कार्ड के जरिये से आप 100 से भी ज्यादा शॉपिंग वेबसाइट (Amazon, Flipkart, Myntra) से सामान खरीद सकते है।
- Slice Card की मदद से आप अपना क्रेडिट स्कोर बढ़ा सकते हैं। जो आपको भविष्य में किसी भी बैंक से लोन लेने में मदद करेगा।
- स्लाइस कार्ड को आप आर्डर करके अपने घर पर भी मंगा सकते है अन्यथा आप इसे ऑनलाइन ही उपयोग में ले सकते है।
स्लाइस कार्ड कौन बना सकता है ?
यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है, तो आप Slice Credit Card के लिए आवेदन कर सकते है।
यह (Slice Credit Card) कार्ड कैसे काम करता है ?
हर महीने की 1 तारीख से लेकर महीने की आखिरी तारीख तक आपने कार्ड में से जितनी भी रकम उपयोग की है उसका बिल अगले महीने की एक तारिक को आता है। इस बिल को आप उसी महीने की 5 तारीख़ तक भर सकते है। यदि आप किसी कारणवश बिल नहीं भर पाते है तो आप इसे EMI में भी बदल सकते है।
ऐसे बनाये फ्री में मोबाइल से Slice Card?
- इस कार्ड को आप फ्री में अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर या पैन कार्ड नंबर यूज़ कर के बना सकते है।
- Slice Card बनाने के लिये आपको प्लेस्टोर पर जाना होगा, और वहा पर Slice Credit Card सर्च करना होगा और slice — India’s best credit card challenger एप्प डाउनलोड करना होगा।
- एप्प डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करना होगा और एप्प ओपन करने के बाद इसमें आपसे जो भी जानकारी मांगी जाएँगी उस जानकारी को आपको एप्प में डालना होगा।
- जानकारी डालने के 2 दिन बाद आपका अकाउंट वेरीफाई हो जायेंगा, और जब अकाउंट वेरिफाई हो जायेंगा, तब आपको मैसेज कर के आपकी क्रेडिट लिमिट बता दी जाएंगी।
- फिर आप अपनी क्रेडिट लिमिट के अंदर पैसे का लेनदेन कर पायेंगे। इस तरह आप यह क्रेडिट कार्ड बना सकते है।
यदि आपको एप्प में अपनी डिटेल्स भरने में कोई समस्या आती है, तो ऐसे में आप निचे दिया वीडियो देख सकते है। वीडियो में इस कार्ड को बनाने की पूरी प्रक्रिया बताई है।
यह उपयोगी जानकारी भी देखे –
- ऐसे ले फ्री में उज्जवला योजना का गैस कनेक्शन !
- आधार कार्ड से वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे निकाले ?
- ऐसे बनाये फ्री में मोबाइल से ई श्रम कार्ड !
- आधार में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है, पता नहीं है? ऐसे करें मोबाइल से पता!
- बिना आधार केंद्र जाएं घर बैठे आधार कार्ड में नाम, पता, जन्म तारीख या अन्य जानकारी को ऐसे करें अपडेट !
- पेंशन कैसे चेक करे ?
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !