Diary Lekhan Se Aap Kya Samajhte Hain
डायरी लेखन से आप क्या समझते हैं ?
डायरी लेखन किसी भी व्यक्ति द्वारा किया जा सकता है, व्यक्ति अपने व्यक्तिगत अनुभवों, सोच और भावनाओं को एक डायरी में लिखता है ताकि वह समय आने पर अपने लिखे हुए लेखन को पढ़ कर याद कर सके। विश्व में सभी महान व्यक्ति डायरी लेखन करते थे और उनके अनुभवों से उनके निधन के बाद आज भी कई लोगों को सफलता पाने की प्रेरणा मिलती है।