Kabir Ki Bhasha Ko Kya Kaha Jata Hai
कबीर की भाषा को क्या कहा जाता है ?
कबीर जी की भाषा को सधुक्कड़ी व पंचमेल खिचड़ी कहा जाता है। कबीर की भाषा को सधुक्कड़ी व पंचमेल खिचड़ी इसलिए कहा जाता है क्योंकि वह मिश्र भाषाओं का प्रयोग करते थे जिसमे ब्रज, पूर्वी हिन्दी, पंजाबी, अवधी व राजस्थानी जैसी भाषाए शामिल होती थी।