Kal Internet Band Rahega Kya?
कल इंटरनेट बंद रहेगा क्या ?
कल (30 सितम्बर 2021) से कुछ मोबाइल यूजर्स अपने मोबाइल से इंटरनेट की सेवा नहीं ले पाएंगे, क्युकि कई यूजर्स के मोबाइल का IdentTrust DST Root CA X3 सर्टिफिकेट एक्सपायर हो जाएगा। अगर आप इंटरनेट की सेवा रखना चाहते है तो अपने पुराने मोबाइल जो की काफी समय से अपडेट नहीं हुआ है, उसको जल्द से जल्द अपडेट कर लें ताकि आपके मोबाइल का X3 सर्टिफिकेट भी अपडेट हो जाये और आप इंटरनेट सेवा का लुफत उठा पाए।