Rashtriya Ekta Ki Kya Avashyakta Hai
राष्ट्रीय एकता की क्या आवश्यकता है ?
राष्ट्रीय एकता की आवश्यकता इसलिए है क्युकि देश को गुलामी, साम्प्रदायिक झगड़ों और दंगों से बचाने के लिए देश में लोगो की एकत्रिता का होना अतिआवश्यक राष्ट्रीय एकता ही भारत वासियो को एकत्रित रखती है चाहे वो धर्मों, संप्रदायों, जाति, वेश-भूषा, सभ्यता एवं संस्कृति से अलग क्यों ना हो।