Gandhi Ji Ne Asahyog Andolan Ko Wapas Lene Ka Faisla Kyun Kiya?
गांधी जी ने असहयोग आंदोलन को वापस लेने का फैसला क्यों किया था?
सन् 1920 में गांधी जी ने असहयोग आंदोलन का सुभारम किया था, लेकिन सन् 1922 में गोरखपुर के चौरी-चारा में हिंसक घटना घटित हुई जिसके चलते भीड़ ने पुलिस थाने को आग लगा दी जिसमे 22 पुलिसकर्मी जलकर शहीद हो गए। इस घटना के बाद महात्मा गांधी जी ने असहयोग आंदोलन को वापस लेने का निर्णय किया।