E Shram Card For Students – क्या ई श्रम कार्ड स्टूडेंट भी बना सकते है या नहीं ! बनाने से पहले जान ले वरना हो सकता है, भारी नुकसान !

E Shram Card For Students

E Shram Card For Students, E Shram Card, E Shram,

E Shram Card For Students – पिछली कुछ पोस्ट में हम आपकी डिमांड पर ई श्रम कार्ड सम्बंधित जानकारी देते आ रहे है। और अभी कुछ लोगो ने फिर से ई-श्रम कार्ड सम्बंधित एक और जानकारी मांगी है। और कमेंट के माध्यम से हमसे पूछा है। की क्या स्टूडेंट ई-श्रम कार्ड बना सकते है।

तो आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम इसी प्रश्न का उत्तर देने वाले है, और बताने वाले है, की क्या स्टूडेंट ई-श्रम कार्ड बना सकते है। और अगर बना भी सकते है, तो इसकी की गाइडलाइन्स है ? तो चलिए आइये जानते है !

ई श्रम कार्ड बनाने के लिये करे सही गाइडलाइन का पालन –

Ministry of Labour & Employment ने ई-श्रम कार्ड बनाने सम्बंधित कई गाइडलाइन्स निकाली है, अगर हम उनकी गाइडलाइन्स के अंतर्गत ही अगर ई श्रम कार्ड बनाएंगे तो फायदेमंद रहेगा अन्यथा हमें भारी नुकसान हो सकता है।

ये लोग बना सकते है, ई श्रम कार्ड ?

Ministry of Labour & Employment की गाइडलाइन के अनुसार यह कार्ड सिर्फ असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे मजदूर, कृषि श्रमिक एवं भूमिहीन कृषि श्रमिक, एवं ऐसे लोग जिनकी उम्र 16 वर्ष से लेकर 59 वर्ष के बिच है, ऐसे ही लोग यह कार्ड बना सकते है। [ऐसे लोग जो ईपीएफओ (EPFO) या ईएसआईसी (ESIC) के सदस्य है, ऐसे लोग यह कार्ड नहीं बना सकते है।]

ये स्टूडेंट्स नहीं बना सकते है, ई-श्रम कार्ड –

ऐसे स्टूडेंट जिनकी उम्र 16 वर्ष से कम है, ऐसे स्टूडेंट इस कार्ड को नहीं बना सकते है। बाकि ऐसे स्टूडेंट जिनकी उम्र 16 वर्ष या इससे अधिक है। ऐसे सभी स्टूडेंट यह कार्ड बना सकते है।

यह भी पड़े – ऐसे बनाये फ्री में मोबाइल से ई श्रम कार्ड !

हमें आशा है, आपको समझ आ गया होगा कौन स्टूडेंट ई श्रम कार्ड बना सकते है, और कौन नहीं ! अगर अभी भी आपके ई श्रम कार्ड बनाने सम्बंधित कोई अन्य प्रश्न है, तो आप हमें निचे कमेंट में बता सकते है। हम आपके कमेंट का पोस्ट के माध्यम से उत्तर देने का जल्द से जल्द प्रयास करेंगे। धन्यवाद

यह उपयोगी जानकारी भी देखे –

ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !

Sanjay Pathekar

हेलो फ्रेंड्स, मेरा नाम संजय पाठेकर है। और पेशे से मै एक ब्लॉगर,यूट्यूबर हूँ। मै इस ब्लॉग पर पिछले 3 साल से Yojna, Jobs, Earn Money and Useful Info सम्बंधित जानकारी दे रहा हु। इस ब्लॉग के माध्यम से आपको ऐसी उपयोगी जानकरी देना है, जो आपके व्यावहारिक जीवन में काम आ सके।