Redmil Business Idea
Table of Contents
Redmil Business Idea – क्या आप एक छोटे व्यापारी हैं, जो ऑनलाइन सर्विस देने का काम करते हैं, या फिर कोई प्रोफेशनल वर्क करते हैं, या फिर जॉब करते हैं, या आप एक स्टूडेंट है। और एक ऐसे जरिये की तलाश कर रहे है, जिससे आप पार्ट टाइम अच्छी खासी कमाई कर सके। तो बने रहिए आज की हमारी इस पोस्ट में क्यूंकि आज हम एक बार फिर से आपके लिये एक बहुत ही अच्छा कमाई का जरिया लेकर आए हैं। इस जरिए की सहायता से आप पार्ट टाइम काम करके हजारों में कमाई कर सकते है।
Redmil Business Mall से बिज़नेस कैसे करे –
Redmil Business Mall से जुड़ कर आप अपना खुद का ऑनलाइन सर्विस देने का बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है। यह ऐसा बिज़नेस है, जिसे आप पार्ट टाइम भी कर सकते है, और इसे करने के लिये आपको ऑफिस की भी जरुरत नहीं होंगी। अगर आप बिना इन्वेस्टमेंट के बिज़नेस करना चाहते है, तो Redmil Business Mall आपके लिये एक बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
ये सभी सर्विस दे सकते है, इस बिज़नेस से –
अगर आप Redmil Business Mall से जुड़ते है, तो आप ये सभी (बैंकिंग सर्विसेस, इन्वेस्टमेंट सम्बंधित सर्विसेस, बिज़नेस सलूशन सम्बंधित सर्विसेस, ट्रैवेलिंग टिकट सेर्विसेस एवं बिल पेमेंट सर्विसेस) दे सकते है। इन सभी सर्विस सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट से ले सकते है।
सभी सर्विसस की है, मार्केट में काफी डिमांड –
हमें वो ही बिज़नेस करना चाहिये जिसकी मार्केट में डिमांड हो। तो अगर हम Redmil Business Mall की सर्विसेज को देखे ! तो ये सभी सर्विस की मार्केट में काफी डिमांड है। हम देख सकते है, ऊपर दी गयी सर्विस का सामान्य व्यक्ति से लेकर एक बिज़नेसमैन तक अपनी डेली लाइफ में इन सर्विस का उपयोग करता ही है।
इतना करना होगा इन्वेस्टमेंट –
इस बिज़नेस को आप चाहे तो फ्री में भी शुरू कर सकते है, Redmil Business Mall की कुछ सर्विस फ्री है। और कुछ सेर्विसेस का एक्सेस लेने के लिये आपको कुछ पेमेंट करना होगा। अगर बात करे इसके फ्री वाले प्लान की तो अगर आप इनके एप्प में अकाउंट बनाते है, तो आपको एक फ्री आईडी बना दी जाती है, जिसके जरिये आप मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, All बिल पेमेंट सर्विसेज, होटल बुकिंग एवं बस बुकिंग कर सकते है।
अगर आप इस बिज़नेस को बड़ा लेवल पर करना चाहते है, तो आप अपनी जरुरत के हिसाब से इसका सब्सक्रिप्शन ले सकते है, और बाकि की सर्विस का भी बिज़नेस कर सकते है।
यह भी पड़े – (65) कम लागत वाले बिज़नेस आईडिया !
ऐसे शुरू करे Redmil Business Mall के साथ में बिज़नेस –
इस एप्प के जरिये बिज़नेस करना काफी आसान है, इनसे जुड़ने के लिये बस आपको इनका गूगल प्ले स्टोर से App डोनलोड कर लेना है। और एप्प डाउनलोड करने के बाद App में अपना अकाउंट बना लेना है। जैसी ही आप इनके एप्प में अकाउंट बना लेंगे ! आपकी आईडी बन जाएँगी और आप अपनी इस आईडी के जरिये Redmil Business Mall में मौदूज सर्विसेस लोगो को दे सकते है, और काफी अच्छी कमाई कर सकते है।
App सम्बंधित अधिक जानकारी के लिये निचे दिया वीडियो देखे !
यहाँ से डाउनलोड करे यह App –
यह बिज़नेस आइडियाज भी देखे –
- (65) कम लागत वाले बिज़नेस आईडिया !
- ये कंपनिया दे रही है, बिज़नेस शुरू करने का मौका ! बिना इन्वेस्टमेंट के करना चाहते है बिज़नेस ! तो जरूर करे यह बिज़नेस
- जीरो इन्वेस्टमेंट से शुरू करे बैंक साथी के साथ बैंक सम्बंधित सेवाओं का यह बिज़नेस ! पार्ट टाइम होते रहेंगी लाखो में कमाई !
- Amazon दे रहा है, बिज़नेस शुरू करने का मौका ! छोटी सी दुकान से होंगी लोखो में कमाई ! ऐसे शुरू करे Amazon के साथ बिज़नेस
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !