K. S. Bharat Kon Hai?
KS Bharat का पूरा नाम Kona Srikar Bharat है। KS Bharat आंध्र प्रदेश क्रिकेट टीम की तरफ से विकेट कीपर बैट्समैन की पोजिशन पर खेलते है।
के एस भरत कौन है?
KS Bharat अभी चर्चा में इसलिए आए है क्यूंकि वह आईपीएल 2021 में रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेले और उन्होंने धमाल मचा दिया। 8 अक्टूबर 2021 को आरसीबी और दिल्ली कैपिटल की टीम के बीच हुए मैच में उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का मारकर बंगलौर की टीम को जीत दिलाई।
इस मैच में सरिकर भरत ने 52 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली।
अभी तक Srikar Bharat 7 आईपीएल मैचों में 182 रन बना चुके है।