Loan DSA Business Idea
Table of Contents
Loan DSA Business Idea – अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं, तो आप कई बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ में मिलकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। और इन बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ ज्यादा इन्वेस्टमेंट भी नहीं करना होगा। वैसे तो आप कई क्षेत्र की कंपनियों के साथ अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। पर आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कैसे आप बैंक के जरिए अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
तो अगर आप एजुकेटेड है, और आपको फाइनेंस संबंधित थोड़ा बहुत नॉलेज है। और आपका रिलेशन लोगों के साथ बहुत अच्छा है। तो ऐसे में आप किसी भी बैंक का Loan DSA बन अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं, और काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। तो चलिए आइए जानते हैं, लोन डीएसए (Loan DSA) क्या होते हैं, और Loan DSA बनकर आप कैसे अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
Loan DSA क्या होते हैं –
DSA का पूरा नाम डायरेक्ट सेलिंग एजेंट होता है। Loan DSA यह बैंक के ऐसे एजेंट होते है, जो बैंक के लिये लोन सम्बंधित लीड्स लाने का काम कर सकते है। और लोन फाइनेंस करवाने के लिये जो जो डाक्यूमेंट्स लगते है, ऐसे डाक्यूमेंट्स कस्टमर से इकठ्ठा करते है, और इन डॉक्यूमेंट को ओरिजनल डाक्यूमेंट्स के साथ वेरीफाई करते है। और इन वेरीफाई डॉक्यूमेंट की फाइल बना कर बैंक में जमा करते है।
ऐसे होती है, Loan DSA की कमाई –
अगर आप डीएसए बन जाते हैं, तो आप लोगों को लोन के बारे में जानकारी दे सकते हैं, और जानकारी देने के बाद अगर कोई लोन लेने के लिये एलिजिबल हो जाता है। तो आप उसके लोन में लगने वाले पूरे डॉक्यूमेंट ले सकते हैं, और इन डाक्यूमेंट्स को ओरिजनल डाक्यूमेंट्स के साथ वेरीफाई करवा कर इन डॉक्यूमेंट की एक फाइल बना कर बैंक में जमा कर सकते हैं। और अगर आपके द्वारा जमा की गयी फाइल का लोन पास हो जाता है, तो इसके ऊपर आपको कमीशन मिलता है। तो इस तरह Loan DSA की कमाई होती है।
यह भी पड़े – (65) कम लागत वाले बिज़नेस आईडिया
एक लोन पास कमाने पर कमा सकते है, 20,000/- रु तक –
लोन फाइनेंस होने पर आपको ०.25% से लेकर 3% तक कमीशन मिलता है। तो अगर आप किसी का 10 लाख का लोन पास करवाते है, और इसके ऊपर आपको 2% कमीशन मिलता है। तो आप मात्र 1 लोन पास होने पर 20,000 रूपये तक कमाई कर सकते है। तो अगर आप महीने के 10 लोन भी पास करवाते है, तो आप महीने के 2 लाख रूपये तक कमा सकते है।
ऐसे बने लोन डीएसए (Loan DSA) –
लोन डीएसए बनने के लिए आपको अपनी नजदीकी कोई भी बैंक जिसका आप Loan DSA बनना चाहते है, ऐसी बैंक से संपर्क करना होगा। और वहा के मैनेजर को Loan DSA कैसे बनते है, और इसकी क्या प्रोसेस है, इसके बारे में पूछना होगा। और जो भी लोन डीएसए बनने की प्रोसेस आपको बताई जाएँगी आपको इसको पूरा करना होगा। तो इस तरह आप लोन डीएसए बनने की पूरी प्रोसेस कम्प्लेट कर के लोन डीएसए बन सकते है।
Loan DSA सम्बंधित अन्य जानकारी –
तो अगर आप Loan DSA सम्बंधित अन्य जानकारी जैसे लोन डीएसए बनने में कितना स्कोप है, लोन डीएसए का बिज़नेस आप कैसे ग्रो कर सकते है, इस बिज़नेस को करते वक्त आपको क्या क्या सावधानी रखनी चाहिए ऐसे इनफार्मेशन जानना चाहते है, तो आप निचे दिया वीडियो देख सकते है। निचे दिए वीडियो में आपको लोन डीएसए सम्बंधित बहुत सी जानकारी काफी अच्छे से दी है।
Watch This Video –
यह बिज़नेस आइडियाज भी देखे –
- Amazon से फ्री में कर सकते है लाखो में कमाई ! ऐसे करे Amazon से जुड़ कर यह बिज़नेस और कमाए महीने के लाखो रुपये !
- जीरो इन्वेस्टमेंट से शुरू करे बैंक साथी के साथ बैंक सम्बंधित सेवाओं का यह बिज़नेस ! पार्ट टाइम होते रहेंगी लाखो में कमाई !
- ये कंपनिया दे रही है, बिज़नेस शुरू करने का मौका ! बिना इन्वेस्टमेंट के करना चाहते है बिज़नेस ! तो जरूर करे यह बिज़नेस
ऐसी ही इनफार्मेशन के लिये हमसे जुड़े –
Join Our WhatsApp Group | Join Now |
Join Our Telegram Channel | Join Now |
Subsribe Our Youtube Channel | Subscribe Now |