Voter ID Card Apply With Aadhaar – अब घर बैठे ही आधार की मदद से बना पायेंगे वोटर ID कार्ड ! ऐसे करे वोटर कार्ड बनाने के लिये मोबाइल से ऑनलाइन अप्लाई !

  • Comments Off on Voter ID Card Apply With Aadhaar – अब घर बैठे ही आधार की मदद से बना पायेंगे वोटर ID कार्ड ! ऐसे करे वोटर कार्ड बनाने के लिये मोबाइल से ऑनलाइन अप्लाई !
  • UIDAI Voter ID Card

Voter ID Card Apply With Aadhaar

Voter ID Card Apply With Aadhaar, Voter ID Card, Aadhaar, Aadhaar Card, UIDAI,

Voter ID Card Apply With Aadhaar – ऐसे कैंडिडेट्स जिनका जन्म 1 जनवरी 2004 के पहले हुआ है, ऐसे सभी लोग अपना परिचय पत्र (Voter ID Card) बना सकते है। परिचय पत्र बनाने के लिये आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा, और इसे आप घर बैठे ही मोबाइल की मदद से बना सकते है। आइये जानते है, इस कार्ड को घर बैठे आप कैसे बना सकते है।

Voter ID Card बनाने के लिये ये डॉक्यूमेंट की होंगी जरुरत –

*पासपोर्ट साइज फोटो।
*आधार कार्ड।
*बिजली बिल।
*Age Declaration Form (21 वर्ष से अधिक उम्र वाले कैंडिडेट्स को यह फॉर्म लगाना होगा।)

ये लोग बना सकते है, वोटर आईडी कार्ड –

जो भी कैंडिडेट्स भारत वर्ष में रहते है, और उनकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक है। ऐसे सभी लोग Voter Id Card (परिचय पत्र) बना सकते है। Voter Id Card बनाने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए।

ऐसे बनाये घर बैठे Voter ID Card –

अगर आपकी उम्र 18 वर्ष हो गयी है, और आप अपना परिचय पत्र बनाना चाहते है, तो आप इसे बड़ी ही आसानी से Voter Helpline App के जरिये बना सकते है। Voter Helpline App से परिचय पत्र कैसे बनाते है, इसकी जानकारी निचे वीडियो में दी है। जो भी कैंडिडेट्स अपना परिचय पत्र बनाना चाहते है, वह निचे दिया वीडियो देख सकते है। और वीडियो में बताये तरीके से अपना परिचय पत्र बना सकते है।

Watch This Video –

यहा से डाउनलोड करे Voter Helpline App – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.eci.citizen&hl=en_IN&gl=US

अन्य महत्वपूर्ण पूछे जाने वाले प्रश्न –

Voter ID Card कितने दिनों में बन जाएगा।

15 दिनों में

क्या घर पर भी वोटर कार्ड आयेंगा।

हां घर पर ही वोटर कार्ड आयेंगा।

वोटर कार्ड बनाने के लिये कितना शुल्क लगेगा।

यह सुविधा निःशुल्क है।

ऐसी ही इनफार्मेशन के लिये हमसे जुड़े –

Join Our WhatsApp GroupJoin Now
Join Our Telegram ChannelJoin Now
Subsribe Our Youtube ChannelSubscribe Now

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !