Zero Investment Business Idea
Table of Contents
Zero Investment Business Idea – अगर आप गांव या किसी कस्बे में रहते हैं। और वहां पर आसपास एटीएम या कोई भी बैंक नहीं है। अगर आप ऐसे जगह से हैं, तो आप अपने क्षेत्र में आधार बैंकिंग का काम शुरू कर सकते हैं। आधार बैंकिंग का यह बिजनेस आप फ्री में Spice Money से जुड़कर कर सकते हैं।
बिना इन्वेस्टमेंट शुरू करे Spice Money के साथ बिज़नेस –
स्पाइस मनी यह बहुत ही पुरानी और विश्वसनीय कंपनी है, जिसके साथ आप आधार बैंकिंग + कई तरह की ऑनलाइन सुविधा देना का काम कर सकते हैं। इस कंपनी का ब्रांड एम्बेसडर सोनू सूद है, जिसे आप शायद जानते ही होंगे। तो अगर आप स्पाइस मनी से जुड़कर आधार बैंकिंग का काम शुरू करना चाहते हैं। तो पोस्ट में बने रहें पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं, कैसे आप Spice Money की Retailer and Sub-Distributor Id फ्री में ले सकते है, और कैसे अपना आधार बैंकिंग का काम शुरू कर सकते है।
काफी डिमांड है, आधार बैंकिंग बिज़नेस की –
हमारे डेली लाइफ में हमें कई बार पैसे का लेनदेन करना पड़ता है, लेकिन हम ज्यादातर पैसे अपने पास नहीं रखते है, और बैंक में जमा कर देते हैं। लेकिन जरुरत पड़ने पर हमें बैंक से पैसे निकालने पड़ते है। और इसके चक्कर में हमें कई बार लम्बी लाइन में खड़ा रहना पड़ता है, जिसके कारण कई बार पैसे निकालने में पूरा दिन भी लग जाता हैं।
तो इसी को देखते हुए आप अपने क्षेत्र में आधार बैंकिग का बिज़नेस शुरू कर सकते है। और लोगो को पैसे निकालने, जमा करने की सुविधा दे सकते है। जिससे ग्राहक का समय भी बचेगा। और आपकी भी कमाई हो जाएँगी। अगर आप ऐसे कस्बे या गॉव में रहते है, जहा बैंकिंग जैसी सुविधा नहीं है, तो यह बिज़नेस आपके लिये बहुत अच्छा साबित हो सकता है।
यह बिज़नेस भी देखे – (65) कम लागत वाले बिज़नेस आईडिया !
Spice Money से जुड़ने पर आधार बैंकिंग के साथ यह सभी सुविधा भी दे सकते है –
स्पाइस मनी के जरिए आप आधार बैंकिंग के साथ-साथ ही कई अन्य प्रकार की सर्विस भी लोगों को दे सकते हैं जैसे कैश कलेक्शन करना, LIC भुगतान करना, Loan रिपेमेंट करना, पेन कार्ड बनाना एवं पैन कार्ड में सुधार करना, बिजली बिल भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, होटल बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग, बस बुकिंग एवं ट्रेन टिकट बुकिंग इत्यादि काम आप स्पाइस मनी की आईडी से कर सकते है।
Spice Money की Id लेने के लिये ये डॉक्यूमेंट की होंगी जरुरत –
- पर्सनल जानकारी (नाम, माता नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, शॉप नाम & शॉप अड्रेस)
- पासपोर्ट साइज फोटो !
- पैन कार्ड !
- आधार कार्ड !
- Video KYC (Demo वीडियो देखे – https://youtu.be/r-riQEaKDRo)
- चेक/पासबुक की स्कैन कॉपी
सभी डॉक्यूमेंट की फोटो आपको JPEG फॉर्मेट में देना होगा।
ऐसे ले Spice Money की Retailer and Sub-Distributor Id फ्री में –
अगर आप मार्केट में Spice Money की आईडी खरीदने जायेंगे तो आपको यह आईडी 300 रूपये में मिलेंगी ! लेकिन अभी दिवाली ऑफर में Spice Money की Retailer Sub-Distributor Id फ्री में दी जा रही है। अगर आप इस आईडी को लेना चाहते है तो आप इस मोबाइल नंबर 9717550964 पर WhatsApp मैसेज कर सकते है। और अभी दिवाली ऑफर में यह दोनों में से कोई भी आईडी फ्री में लेकर अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है !
फ्री में आईडी लेने के लिये निचे दी गयी WhatsApp बटन पर क्लिक करे !
Spice Money क्या है, जानने के लिए वीडियो देखे – https://youtu.be/IxTmf8a19bo
यह Business Ideas भी देखे –
- Amazon से फ्री में कर सकते है लाखो में कमाई ! ऐसे करे Amazon से जुड़ कर यह बिज़नेस और कमाए महीने के लाखो रुपये !
- जीरो इन्वेस्टमेंट से शुरू करे बैंक साथी के साथ बैंक सम्बंधित सेवाओं का यह बिज़नेस ! पार्ट टाइम होते रहेंगी लाखो में कमाई !
- ये कंपनिया दे रही है, बिज़नेस शुरू करने का मौका ! बिना इन्वेस्टमेंट के करना चाहते है बिज़नेस ! तो जरूर करे यह बिज़नेस
ऐसी ही इनफार्मेशन के लिये हमसे जुड़े –
Join Our WhatsApp Group | Join Now |
Join Our Telegram Channel | Join Now |
Subscribe Our Youtube Channel | Subscribe Now |