Ayushman Mithra Registration
Table of Contents
Ayushman Mithra Registration – आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अभी हॉल ही में सरकार ने एक पोर्टल लांच किया है। इस पोर्टल का नाम ‘आयुष्मान मित्र पोर्टल’ है। अब कोई भी व्यक्ति अपने क्षेत्र का आयुष्मान मित्र बन सकता है। और अपने क्षेत्र के कई लोगो को हेल्थ सम्बंधित कई सेवाए दे सकता है।
तो अगर आप थोड़े पड़े लिखे युवक/युवतिया है। तो आप आयुष्मान मित्र बन सकते है। और लोगो को कई तरह की आयुष्मान योजना से सम्बंधित सुविधा दे सकते है। तो आइये जानते है। आयुष्मान मित्र सम्बंधित अन्य जानकारी और देखते है, कैसे आप आयुष्मान मित्र बन सकते !
Ayushman Mitra क्या है –
आयुष्मान मित्र यह प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की एक पहल है। जिसके अंतर्गत समाज के कुछ लोगो को आयुष्मान मित्र बनाया जा रहा है। भारत सरकार का उदेश्य है, देश के लगभग 55 करोड़ लोगो को हेल्थ सम्बंधित सेवाए प्रदान करने का। जिस में आयुष्मान मित्र सरकार की मदद करेंगा जिससे सरकार लोगो को हेल्थ सम्बंधित सेवाए प्रदान करने का उदेश्य को पूरा कर सके !
यह भी पड़े – आधार की मदद से कर सकते है, आयुष्मान हेल्थ कार्ड डाउनलोड ! ऐसे करे मोबाइल से अपना हेल्थ कार्ड डाउनलोड !
आयुष्मान मित्र क्या क्या काम कर सकते है –
*लाभार्थियों को उनकी पात्रता जांचने में मदद करेगे।
*लाभार्थियों को निकटतम CSC या अस्पताल के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने में मदद करेंगे।
*पैनल में शामिल अस्पतालों की पहचान करने में लाभार्थियों की मदद करेंगे।
*योजना के तहत लाभार्थियों को उनके अधिकारों के बारे में सूचित करें।
आयुष्मान मित्र बनने के लिये होना चाहिए आधार मे मोबाइल नंबर लिंक –
अगर आप आयुष्मान मित्र बन कर लोगो को हेल्थ सम्बंधित सेवाए देना चाहते हैं। और आयुष्मान मित्र बनने के लिये रजिस्ट्रेशन करना चाहते है। तो इसके लिये आपके आधार में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिये। अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, तो आप आयुष्मान मित्र बनने के लिये रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे।
यह पोस्ट भी पड़े –
- आधार में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है, पता नहीं है? ऐसे करें मोबाइल से पता!
- अब घर बैठे होगा आधार में मोबाइल नंबर लिंक ! ऐसे करे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक!
ऐसे बने अपने क्षेत्र के आयुष्मान मित्र –
अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर लिंक है, तो आप मोबाइल की सहायता से ही आयुष्मान मित्र बनने के लिये रजिस्ट्रेशन कर सकते है। अगर आप आयुष्मान मित्र बनने के लिये रेजिस्ट्रशन करना चाहते है, तो निचे दिया गया वीडियो देख सकते है। वीडियो में आपको आयुष्मान मित्र बनने की पूरी प्रक्रिया बताई है।
आयुष्मान मित्र बनने के लिये इस पोर्टल पर करे रजिस्ट्रेशन –
Aayusman Mitra Portal – https://users.nha.gov.in/UserManagement/
यह उपयोगी जानकारी भी पड़े –
- अब घर बैठे ही आधार की मदद से बना पायेंगे वोटर ID कार्ड ! ऐसे करे वोटर कार्ड बनाने के लिये मोबाइल से ऑनलाइन अप्लाई !
- अब घर बैठे होगा आधार में मोबाइल नंबर लिंक ! ऐसे करे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक !
- फ्री में बना पायेंगे CSC से अपना ई-श्रम कार्ड ! ऐसे पता करे आपके नजदीकी क्षेत्र में CSC सेण्टर कहाँ कहाँ है।
ऐसी ही इनफार्मेशन के लिये हमसे जुड़े –
Join Our WhatsApp Group | Join Now |
Join Our Telegram Channel | Join Now |
Subsribe Our Youtube Channel | Subscribe Now |