Swiggy App Business Idea
Table of Contents
Swiggy App Business Idea- दोस्तों, आज हम आपके लिए एक ऐसा काम लेकर आए है, जिसे आप अपने घर बैठें कर सकते है और कमा सकते है 14 हजार रुपयों से भी ज्यादा एक महीने में। यदि आप 12वी पास या फ्रेशर है, फिर भी आप ये काम बड़ी ही आसानी से कर पाएंगे। पूरी जानकारी अच्छे से पाने के लिए पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िएगा।
Swiggy ऐप के लिए काम क्या करना होगा?
दोस्तों, शायद आपको मालूम होगा कि swiggy कंपनी लोगो के घर खाना पहुंचाने का काम करती है। Swiggy भारत में ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। Swiggy पूरे भारत में 500 से भी ज्यादा शहरों में खाना पहुंचाने का काम करती है। इससे आपको अंदाजा लग सकता है कि स्वीगी कंपनी के लाखों करोड़ों ग्राहक हैं। जिसके जरिए ये कंपनी काफी ज्यादा मुनाफा कमाती है।
लेकिन दोस्तों, ये काफी अच्छी चीज है क्योंकि जब एक कंपनी अच्छा मुनाफा कमाती है तो वह हजारों लाखों लोगों को रोजगार देने का भी काम करती है। Swiggy कंपनी में भी काफी सारे एम्पलॉइज काम करते है। Swiggy कंपनी ने हाल ही में कस्टमर सपोर्ट स्टाफ के लिए जॉब निकाली है। जिसके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं और पैसा कमाना स्टार्ट कर सकते है।
आपने भी कभी किसी app के जरिए ऑनलाइन खाना जरूर ऑर्डर किया होगा। ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने के बाद ग्राहक को कभी-कभी किसी ना किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
जैसे कि कभी खाने का लेट हो जाना, ऑर्डर कुछ किया और आया कुछ और, पैसे ज्यादा कट जाना, ऑफर या कैशबैक से जुड़ी अन्य समस्याएं। इन्हीं समस्याओं को सुलझाने का काम कस्टमर केयर सपोर्ट का होता है।
तो बस दोस्तों, आपको भी सिर्फ ये ही काम करना है। जब भी किसी ग्राहक को कुछ परेशानी होगी तो वह आपको कॉल लगाएगा या फिर चैट करेगा। और आपको उन ग्राहक की समस्या को सुलझाना होगा।
ये काम काफी आसान होता है और कहीं से भी किया जा सकता है। इसीलिए swiggy कंपनी आपको घर बैठे ये काम करने का मौका दे रही है।
Click Here- यदि आप मोबाइल से डेली थोड़ा बहुत काम करके ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ जाइये [JOIN TELEGRAM]
Swiggy कंपनी में काम करने के किए योग्यता क्या चाहिए होगी?
- दोस्तों, इस काम को करने के लिए आपको 12th पास होना जरूरी है।
- यदि आप अभी ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में किसी प्रकार की पढ़ाई कर रहे तो भी आप इस काम को करने के लिए एलिजिबल होंगे।
- आप अभी वर्तमान में कोई अन्य जॉब या बिजनेस कर रहे हैं, तो भी आप swiggy कंपनी में काम कर सकते है। लेकिन ये बात आपको फॉर्म भरते टाइम बताना जरूरी है।
- यदि आप फ्रेशर हैं, फिर भी आप ये काम कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात ये भी है कि यदि आपके पास पहले कोई ऐसी same जॉब करने का एक्सपीरियंस होगा, तो आपको प्राथमिकता दी जाएगी।
यह बिज़नेस आईडिया भी देखे –
- जिओ के साथ घर बैठ करे अपने अनुसार ये काम और कमाए 33 हजार रू तक प्रतिमाह ! 10वी पास भी जुड़ सकते है इस बिज़नेस से !
- जोमैटो के लिए घर बैठे करें ये काम और कमाए 25 हजार रुपए प्रति माह तक ! इस तरह से कर सकते हैं अप्लाई !
Swiggy कंपनी में काम करने का टाइम क्या रहेगा?
- दोस्तों, पार्ट टाइम और फूल टाइम जॉब के लिए अलग अलग टाइम होगा।
- जैसे कि आप पार्ट टाईम जॉब करते हैं, तो आपको दिन में 6 घंटे काम करना होगा।
- यदि आप full time जॉब करते हैं तो आपको 8 घंटे कम से कम काम करना होगा।
- यदि आप एक्स्ट्रा टाइम में भी काम करना चाहते है, तो कंपनी इसके लिए आपको इंसेंटिव भी प्रोवाइड कराती है।
- सोमवार से शुक्रवार तक working days रहते है।
- वीकेंड यानी Saturday और Sunday की आपको छुट्टी मिलती है।
यह बिज़नेस आईडिया भी देखे –
- गॉव में बेरोजगार युवाओ को दे रहा है, SBI बिज़नेस करने का मौका ! SBI के साथ मिलकर शुरू करे यह बिज़नेस !
- Amazon से फ्री में कर सकते है लाखो में कमाई ! ऐसे करे Amazon से जुड़ कर यह बिज़नेस और कमाए महीने के लाखो रुपये !
Swiggy कंपनी में काम करने के लिए किन स्किल्स का होना जरूरी है?
- सबसे पहली चीज, आपकी आवाज़ साफ होना चाहिए।
- जब आप बोले तो आपमें कॉन्फिडेंस रहना चाहिए।
- कुल मिलाकर आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी होनी चहिए।
- आपको लिखना और पढ़ना भी आना चाहिए।
- आपको अंग्रेजी भाषा का थोड़ा बहुत ज्ञान तो होना ही चाहिए।
- यदि आप हिंदी में जॉब के लिए अप्लाई करेंगे, तो आपको अंग्रेज़ी की ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। लेकिन फिर भी आज के समय में आपको अंग्रेज़ी आनी ही चाहिए।
- आपको मोबाइल और कंप्यूटर की टेक्निकल नॉलेज होना चाहिए।
- जब कस्टमर आपको कॉल लगाए तो आपको उसकी प्रॉबलम को सॉल्व करना आना चाहिए।
- कस्टमर यदि गुस्से में है, तो आपको किस तरह से बात करनी चाहिए। ये आना भी काफी ज्यादा। जरूरी है।
Click Here- यदि आप डेली लाइफ में करने वाली शॉपिंग, रिचार्ज और अन्य बिल पेमेंट पर एक्स्ट्रा कैशबैक लेना चाहते है, तो आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ जाइये। [JOIN TELEGRAM]
Swiggy कंपनी के लिए काम करने का फायदा क्या होगा?
- सबसे पहला फायदा तो ये होगा की आपको 14,15 हजार रुपए प्रति माह मिलेंगे।
- यदि आप महीने भर कंपनी के लिए अच्छा काम करते हैं, तो आपको 1500 रूपए इंसेंटिव के रूप में भी मिलेंगे।
- जब आप ट्रेनिंग करेंगे, तब कंपनी आपको 3000 रूपए stipend के रूप में देगी।
- Swiggy देश की सबसे बड़ी कंपनी है, तो आपको अच्छी नौकरी कैसे मिलेगी, उसकी टेंशन नहीं लेनी होगी।
- कंपनी अपने बड़े बड़े वर्कर्स के लिए जिस तरह की सुविधा देती है, ठीक उसी तरह आपको भी पूरे benefit घर बैठे मिलेंगे।
- जब आपकी नौकरी पक्की हो जाएगी, तो आपको एक अपॉइंटमेंट लेटर भी दिया जाएगा। जैसा एक पर्मानेंट जॉब में मिलता है।
- यदि आपको लगता है कि आपमें कुछ स्किल्स की कमी है, तो ये थोड़ी बहुत चीज भी आपको कंपनी द्वारा ट्रेनिंग पीरियड में सीखाई जाएगी।
Swiggy कंपनी में काम करने के किए अप्लाई कैसे करें?
- दोस्तों, swiggy कंपनी का Able App के साथ टाइअप है। ये ऐप आपको सबसे पहले Swiggy कंपनी में होने वाले इंटरव्यू के लिए त्यारी कराती है।
- फिर आपके रिज्यूमे को कंपनी के पास पहुँचाती है।
- फिर swiggy कंपनी में आपका interview व selection की प्रॉसेस होती है।
- यदि किसी कारणवश आपका सिलेक्शन swiggy कंपनी में नहीं हो पाता है, तो Able App आपको दोबारा से इंटरव्यू की तयारी कराती है।
- आपकी योग्यता अनुसार दूसरी अलग कंपनियों में भी आपका रिज्यूमे भेजा जाता है। जब तक आपको एक अच्छा काम नहीं मिल जाता।
- Able App को डाउनलोड करने की लिंक नीचे दी गई है।
- Click Here- Download Able Jobs App From Playstore
- आपको ऐप में किस तरह से रजिस्ट्रेशन कैसे करना है, और किस तरह से आगे की प्रोसेस करनी है वह आपको नीचे दी गई वीडियो में समझाया गया है। जो कि हमारे पार्टनर द्वारा बनाई गई है।
आशा करता हूं दोस्तो, आपको ये जॉब/बिजनेस आइडिया जानकर अच्छा लगा होगा। आज के समय में घर बैठे जॉब बिजनेस करना मुमकिन हो गया है।
परंतु, सारी चीज ऑनलाइन होने के कारण कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए दोस्तों, आप लगातार नई नई चीज़े सीखते रहे जिससे आपको आने वाले समय में काफी फायदा मिलेगा। नीचे हमारे टेलीग्राम, वॉट्सएप व यूट्यूब चैनल की लिंक दी गई है, जिसे आप ज्वाइन कर लें। हम आपके लिए समय अनुसार नए नए आइडिया लेते आते रहेंगे। धन्यवाद्
यह बिज़नेस आइडियाज भी देखे –
- फ्री मिल रही, Spice Money की Retailer and Sub-Distributor Id ! शुरू करे बिना इन्वेस्टमेंट यह बिज़नेस और कमाये महीने के 20,000 रु तक!
- जीरो इन्वेस्टमेंट से शुरू करे बैंक साथी के साथ बैंक सम्बंधित सेवाओं का यह बिज़नेस ! पार्ट टाइम होते रहेंगी लाखो में कमाई !
- ये कंपनिया दे रही है, बिज़नेस शुरू करने का मौका ! बिना इन्वेस्टमेंट के करना चाहते है बिज़नेस ! तो जरूर करे यह बिज़नेस !
ऐसी ही इनफार्मेशन के लिये हमसे जुड़े –
Join Our WhatsApp Group | Join Now |
Join Our Telegram Channel | Join Now |
Subsribe Our Youtube Channel | Subscribe Now |