Amazon Flex Business Idea – अमेज़न फ्लेक्स के साथ कर सकते है बिज़नेस शुरू ! वह भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के | कमाए अपने शहर में रह कर हज़ारों रुपए प्रतिदिन !

  • Comments Off on Amazon Flex Business Idea – अमेज़न फ्लेक्स के साथ कर सकते है बिज़नेस शुरू ! वह भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के | कमाए अपने शहर में रह कर हज़ारों रुपए प्रतिदिन !

Amazon Flex Business Idea

Amazon Flex Business Idea, Amazon Flex, Business Idea, Amazon Business Idea, Business,

Amazon Flex Business Idea – ई-कामर्स कंपनी ऐमजॉन ने दुनिया के अन्य देशों की तरह भारत में भी Amazon flex प्रोग्राम शुरुआत कर दिया है। जिसके कारण अब आप भी अमेजॉन फ्लेक्स से जुड़ सकते है। और अपने शहर में रह कर काफी अच्छी कमाई कर सकते है। आइये जानते है, अमेज़ॉन फ्लेक्स क्या और इससे जुड़ कर आप कैसे कमाई कर सकते है।

अमेज़ॉन फ्लेक्स क्या है –

ऐमज़ॉन फ्लेक्स यह ई-कॉमर्स कंपनी Amazon द्वारा चलाया जाने वाला एक डिलेवरी प्रोग्राम है। यह डिलेवरी प्रोग्राम से जुड़ कर आप कई प्रकार के प्रोडक्ट की डिलेवरी कर सकते है। और इसके बदले आकर्षित कमाई कर सकते है। Amazon Flex से आप पार्ट टाइम एवं फुल टाइम दोनों तरीके से काम कर सकते है।

अमेज़न फ्लेक्स से जुड़ कर कर सकते है, हजारो में कमाई –

अगर आपके पास स्मार्ट फ़ोन + बाइक है, और इसे चलाना आता है। तो आप अमेज़न फ्लेक्स से जुड़ सकते है। और 1 घंटे काम कर के 120 रू से लेकर 140 रू तक कमा सकते है। अगर आपकी डिलेवरी परफॉरमेंस अच्छी होती है, तो आप इससे और भी ज्यादा कमाई कर सकते है।

यह भी पड़े – जीरो इन्वेस्टमेंट से शुरू करे बैंक साथी के साथ बैंक सम्बंधित सेवाओं का यह बिज़नेस ! पार्ट टाइम होते रहेंगी लाखो में कमाई !

ये शहर के लोग जुड़ सकते है, अमेज़ॉन फ्लेक्स –

अमेज़ॉन के इस प्रोग्राम से अमेजॉन फ्लेक्स प्रोग्राम को शुरुआत में सिर्फ 3 शहरों मे ही लांच किया गया था लेकिन अब इसे बढ़ाकर कई शहरों तक कर दिया है, जिसके कारण अब अमेज़ॉन फ्लेक्स से भारी मात्रा में लोग जुड़ सकते है। अमेज़ॉन फ्लेक्स से कौन कौन शहर के लोग जुड़ सकते है, इसकी जानकारी आप निचे देख सकते है।

अमेज़न फ्लेक्स Join करने के लिए ये चीजों की होंगी जरुरत –

  • इस प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होना चाहिए।
  • आपके पास Two Wheeler या कोई दूसरा वाहन होना चाहिए।
  • साथ ही आपके पास Driving License, (RC) Registration Certificate , Insurance Certificate और Pollution (PUC) certificate होना चाहिए।
  • पेमेंट प्रोसेसिंग के लिए PAN Card होना चाहिए।
  • पेमेंट रिसीव करने के लिए Saving Bank Account या Current Bank Account होना चाहिए।
  • और एंड्रॉयड स्मार्टफोन होना चाहिए।

यह भी पड़े – ये कंपनिया दे रही है, बिज़नेस शुरू करने का मौका ! बिना इन्वेस्टमेंट के करना चाहते है बिज़नेस ! तो जरूर करे यह बिज़नेस

ऐसे जुड़े अमेज़न फ्लेक्स से –

  • सबसे पहले आवेदक को अमेजॉन फ्लेक्स की https://flex.amazon.in/gettheapp पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको एक फॉर्म दिखाई देगा जिसमें कुछ पर्सनल डिटेल को भरना होगा।
  • इसके बाद अमेजॉन फ्लेक्स की ऑफिशियल ऐप को डाउनलोड कर ले।
  • ऐप में लॉग इन करने के लिए आप अपने अमेजॉन अकाउंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं या नया आईडी भी क्रिएट कर सकते हैं।
  • इसके बाद पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस और बैंक खाते के विकल्प को भरना होगा।
  • इसक प्रकार Amazon Flex पर आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।

आवेदन पूरा होने के बाद Amazon के तरफ से आपको कांटेक्ट किया जाएगा ! और आपको बताया जाएगा अमेज़ॉन फ्लेक्स पर कैसे काम करना है। तो इस तरह आप अमेज़ॉन फ्लेक्स से जुड़ कर अपना वर्क स्टार्ट कर सकते है।

यह भी पड़े – बिना एक रूपये लगाए शुरू करे मिंटप्रो के साथ बिज़नेस ! और घर से ही कई तरह की सर्विस दे कर कमाये हजारो रूपये !

ऐसी ही इनफार्मेशन के लिये हमसे जुड़े –

Join Our WhatsApp GroupJoin Now
Join Our Telegram ChannelJoin Now
Subsribe Our Youtube ChannelSubscribe Now

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !