Ecom Express Business Idea
Table of Contents
Ecom Express Business Idea- दोस्तों, जैसा आपको मालूम है कि आज के समय में पुरानी नौकरियां कितनी कम हो गई हैं और बिजनेस करने के तरीके भी काफी ज्यादा बदल गए है। 5 साल पहले लोग छोटे से छोटा सामान घर से बाहर निकल कर खरीदने जाया करते थे। लेकिन आज 1,2 लाख रुपए का सामान भी वह आसानी से घर बैठे ही मंगा लेते है।
इस कारण लोकल मार्केट में भीड़ कम होती है। जिस कारण लोगों को अच्छे अवसर प्रदान नहीं हो पा रहे है। लेकिन यदि आप थोड़ा अलग नजरिए से देखें तो आपको मौके ही मौके नजर आएंगे।
लोग ऑनलाइन जो भी सामान मंगाते हैं वह भी किसी दुकानदार और डिलीवरी पार्टनर द्वारा ही कस्टमर तक पहुंचाया जाता है।
आज हम आपसे बात करने वाले हैं Ecom express डिलीवरी पार्टनर वाले बिज़नेस आईडिया की। इस काम को करके आप महीने का 50,60 हजार rupay आराम से कमा पाएंगे और सबसे आखिरी में हम आपको एक tip भी देंगे जिसके जरिए आप महीने का लाख रुपए भी कमा पाएंगे। इसीलिए
आर्टिकल को पूरा आखिरी तक पढ़िएगा।
Ecom Express Business Idea क्या है?
दोस्तों, ecom express एक लॉजिस्टिक कंपनी है। जिसका काम सामान को एक शहर से दूसरे शहर पहुंचाना होता है। आपने देखा होगा लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते है और डिलीवरी बॉय उस सामान को ग्राहक के घर तक लाता है।
ये पूरी प्रोसेस लंबी होती है। सबसे पहले कंपनी का एक delivery boy दुकानदार के पास जाकर उस माल को लाता है। फिर ये सामान कंपनी के वेयरहाउस पहुंचाया जाता है। इसके बाद कंपनी बहुत सारे प्रोडक्ट्स को एक साथ रेल व रोड के माध्यम से दूसरे शहर पहुंचाती हैं। फिर उस शहर के वेयरहाउस में ये सामान पहुंचाया जाता है। उसके बाद उस शहर के अलग अलग इलाकों में बने डिलीवरी सेंटर्स तक प्रोडक्ट्स पहुंचाए जाते है। फिर सबसे आखिरी में उस एरिया का डिलीवरी बॉय कस्टमर को प्रोडक्ट्स डिलीवर करके आता है।
इसी तरह आपको भी ये काम करना होगा। इसमें आपको हर एक सामान डिलीवरी करने के पैसे मिलते हैं। इस काम को आप पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों तरह से कर सकते हैं।
- यह भी पड़े – बिना इन्वेस्टमेंट शुरू करे फाइनेंसियल सर्विस का यह बिज़नेस ! कमाए महीने के 28000 रू तक ! ऐसे शुरू करे मोबाइल से यह बिज़नेस
- बंधन बैंक दे रही है 2 दिन में 5 लाख रुपए तक का लोन ! पढ़ाई, बिजनेस, शादी, घूमने आदि में कर सकते है पैसों का उपयोग ! इस तरह मोबाइल से करें अप्लाई !
Ecom Express कंपनी की कुछ जरूरी बातें-
- ये कंपनी भारत की सबसे ज्यादा पिन कॉड कवर करने वाली लॉजिस्टिक कंपनी है।
- इकॉम एक्सप्रेस हर एक सेकंड में 4 ऑर्डर डिलीवर करती है।
- 26,930 से भी ज्यादा पिन कॉड्स में इस एक्सप्रेस की service अवेलेबल है।
- कंपनी के 2695 डिलीवरी सेंटर्स हैं।
- इकोम एक्सप्रेस कंपनी ने भारत के 19 राज्य और 3 संयुक्त राज्य को 100 प्रतिशत कवर कर लिया है।
- इन बातों से आप कंपनी कितनी बड़ी है इसका अंदाजा लगा सकते हैं।
Ecom Express कंपनी के पार्टनर्स कौन-कौन है?
- Amazon
- Flipkart
- Meesho
- Ajio
- Naaptol
- Medlife
- LR
- Nykaa
- H&M
- Arvind Fashioning
- Coolwings
- Fabindia
- Paytm
- Shoppers Stop
- Zara
- 1MG
ये सभी कंपनियां ईकॉम एक्सप्रेस के द्वारा अपना सामान ग्राहकों तक पहुंचाती है।
यह भी पड़े – बिना एक रूपये लगाए शुरू करे मिंटप्रो के साथ बिज़नेस ! और घर से ही कई तरह की सर्विस दे कर कमाये हजारो रूपये !
Express Delivery Partner Investment-
आपको ईकोम एक्सप्रेस डिलीवरी पार्टनर प्रोग्राम में जुड़ने के लिए कुछ भी इन्वेस्टमेंट नहीं करना होगा। ये पूरी प्रक्रिया बिल्कुल मुफ्त है।
Ecom Express Delivery Partner बनने के लिए पात्रता-
- आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
- आपके पास एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन होना चाहिए।
- आपके पास कोई भी अच्छा 2,3,4 Wheeler Vehicle होना चाहिए।
- आपका ड्राइविंग लाइसेंस।
- एक आईडी प्रूफ।
- आपका pan card होना चाहिए।
- आपके पास saving या current bank account का होना आवश्यक है।
Delivery Partner Part time and Full time timing-
- यदि आप पार्ट टाइम काम करना चाहते है तो आपको daily कम से कम 4 घंटे तो work करना ही होगा। एक हफ्ते में 6 दिन।
- यदि आप एक फूल टाइम की तरह से इस काम को करना चाह रहे है तो आपको 8 घंटे daily काम करना होगा। एक हफ्ते में 6 दिन।
Ecom Express Training Details-
जब आपका सिलेक्शन इस काम के लिए हो जाएगा तो आपको कंपनी की तरफ से पूरी ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
जानें Ecom Express Delivery Partner के लिए अप्लाई किस तरह से करना है-
- सबसे पहले आपको playstore से Ecom Sanjeev App डाउनलोड करना होगा।
- Click Here – Ecom Sanjeev App Download
- उसके बाद आपको मोबाइल नंबर और जरूरी डिटेल डालनी है।
- ज्यादा जानकारी के लिए आप ये वीडियो देख सकते हैं।
जानें Ecom Express Delivery Partner के साथ काम करके कितनी कमाई हो सकती है-
- Company के साथ आप यदि अच्छा काम करते है तो आप महीने का 12 हजार से 56 हजार रुपए कमा सकते हैं।
- कंपनी के अनुसार आप जितने ज्यादा ऑर्डर्स delivered करेंगे उतना ज्यादा ही आपको profit होगा।
- कंपनी के अनुसार आपको यहां हर हफ्ते salary मिला करेगी। या फिर बोल सकते है कि आपने जितना काम किया होगा उसके अनुसार आपको पैसे दिए जाएंगे।
जानें इस आईडिया से लाखों रुपए कैसे कमाए-
दोस्तों, सबसे पहले आप इस कंपनी में या दूसरी कंपनी में डिलीवरी बॉय की जॉब करिए और ये पूरी चैन किस तरह से काम करती है उसको देखिए और समझिए। फिर आप कुछ टाइम बाद कुछ पूंजी लगा कर अपनी खुद की छोटी सी लॉजिस्टिक कंपनी खोल सकते हैं। ऐसी बहुत सारी कंपनियां उपलब्ध है जो आपके साथ पार्टनरशिप करने को त्यार हो जाएगी। या फिर आप किसी दूसरे कूरियर सर्विस की फ्रैंचाइज़ी भी ले सकते हैं। इसमें आप अपनी कंपनी में 4,5 डिलीवरी बॉय रख कर उनसे काम करा सकते हैं। फिर आप महीने के चाहे जितना कमा पाएंगे।
ज्यादा जानकारी के लिए ये वीडियो देखे –
दोस्तों आपको ये आइडिया कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइएगा और अपने दोस्तो के साथ भी आप इस आर्टिकल को शेयर कर सकते हैं।
दोस्तों, आज हमने आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया बताया है जिसकी डिमांड समय के साथ बढ़ती ही जा रही है। इसलिए इस काम को करने का ये सही मौका है। ज्यादातर लोग इस काम के बारे में नहीं जानते है और वह वहीं पुराने तरीकों से पैसा कमाना चाहते है। अभी इस काम में कॉम्पटीशन कम है। ऐसे ही नए नए बिजनेस आइडिया पाने के लिए आप हमारे वॉट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ सकते हैं।
यह भी पड़े –
- सरकार ने लांच किया आयुष्मान मित्र पोर्टल ! दे सकेंगे हेल्थ सम्बंधित कई सेवाए ! ऐसे करे आयुष्मान मित्र बनने के लिये आवेदन !
- आधार कार्ड के इस नए पोर्टल से घर बैठे ही करा पाएंगे अड्रेस अपडेट ! ऐसे करे घर बैठे आधार कार्ड में अड्रेस अपडेट !
- E Shram vs Labour vs MGNREGA Card : जान लीजिए एक व्यक्ति कितने कार्ड बनवा सकता है, नहीं तो हो सकता है आपको बड़ा नुकसान !
ऐसे ही उपयोगी जानकारी जानने के लिए हमारे Whatsapp व Telegram ग्रुप को Join करें