Kiosk Banking Business Idea – भारतीय सरकार ने लॉन्च किया नया बैंकिंग सिस्टम, इसके जरिए कमा सकते है 50 हजार रुपए प्रति माह तक ! गांव और शहर के युवा कर सकते हैं इसकी शुरुआत ! इस तरह से करें अप्लाई !

  • Comments Off on Kiosk Banking Business Idea – भारतीय सरकार ने लॉन्च किया नया बैंकिंग सिस्टम, इसके जरिए कमा सकते है 50 हजार रुपए प्रति माह तक ! गांव और शहर के युवा कर सकते हैं इसकी शुरुआत ! इस तरह से करें अप्लाई !

Kiosk Banking Business Idea

Kiosk Banking Business Idea, Kiosk Bank, Customer Service Point Business Idea, Customer Service Point, Business Ideas in Hindi

Kiosk Banking Business Idea- दोस्तों, भारतीय सरकार kiosk banking सिस्टम को खुद से बढ़ावा दे रही है। इस काम को करके आप महीने के हजारों रूपए बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं। ये काम आप अपने एरिया में ही कर पाएंगे। इसके लिए आपको अपने घर से दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आज के समय में लोगो को पैसे बैंक में डालने होते है या फिर निकालने होते है और पासबुक प्रिंट जैसे काम करके आप पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक में नौकरी करने की जरूरत नहीं है और ना ही कोई एग्जाम पास करने की जरूरत है। ये सब काम आप अपने खुद से कर पाएंगे। इसीलिए जानते है कैसे Kiosk Banking Business Idea से पैसे कमाए जाते हैं।

Kiosk Banking कया है?

दोस्तों, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा kiosk banking system की शुरआत की गई। जिसका मूल्य उदेश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों तक बैंकिंग सुविधाओं को पहुंचाना हैं। इसीलिए सभी बैंकों ने मिलकर अपने kiosk banking system को मार्केट में निकाला है। इसमें बैंक अपने अपने एरिया के अलग अलग इलाकों में अपने kiosk bank खोलती है। यहां लोगो को बिना बैंक जाए ही बैंकों की सारी सुविधा प्राप्त होती है। जैसे कि पैसों को खाते में डालना, पैसों की निकासी, पासबुक प्रिंट करवाना, बैंक में fd खोलना, लोन लेने के लिए आवेदन करना आदि काम kiosk bank द्वारा किए जाते हैं।

Kiosk Banking की जरूरत क्या है?

आज भी ऐसे कई सारे क्षेत्र हैं जहां बैंकिंग सुविधा उपलब्ध नहीं है जिसके चलते लोगो के पास बैंक खाते नहीं है। ये लोग kiosk bank के जरिए अपने बैंक खाते आसानी से खुलवा सकते हैं।

शहरों में भी लोगो को बैंक जाने के लिए काफी ज्यादा समय बर्बाद करना पड़ता है। बैंकों की लंबी लंबी लाइनें और बैंकों के सर्वर ठप रह जाने की वजह से लोगो को काफी लंबा इंतजार बैंक में करना पड़ता है। यहीं दूसरी तरफ आप kiosk bank के जरिए पैसों का लेनदेन या पासबुक प्रिंट जैसी सेवाएं तुरंत ले पाते हैं। यदि आपके घर के पास ही Kiosk Bank होगा तो आपको सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं के बारे में भी पता पड़ता रहेगा। इसलिए Kiosk Bank गांव व शहर दोनों जगह के लोगो के लिए अच्छा विकल्प है।

ये भी पढ़ें –

Kiosk Banking Business स्टार्ट करने के लिए पात्रता क्या है ?

*यदि आप किसी दुकान के मालिक हैं, तो आप इस बिजनेस को स्टार्ट कर पाएंगे। क्यूंकि Kiosk Banking के लिए कुछ खाली जगह की आवश्यकता होती है और एक ऐसी जगह की जरूरत होती हैं जहां लोगो का आना जाना हो।
*आप किसी दुकान को खरीद कर भी Kiosk Banking Business की शुरआत कर पाएंगे।
*आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चहिए।
*आपकी न्यूनतम शिक्षा 12वी पास होनी चाहिए।
*100 से 200 स्क्वेयर फीट का एरिया होना आवश्यक है।
*आपकी दुकान में कंप्यूटर, प्रिंटर, बायो मीट्रिक device, इंटरनेट जैसे जरूरी उपकरण होने चहिए।
*आपके बिजनेस को MSME के अन्तर्गत रजिस्टर्ड होना चाहिए।
*बाकी के जरूरी उपकरण आपको आपके रजिस्टर्ड बैंक द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे।

Kiosk Banking System की विशेषताएं क्या है?

*Kiosk Banking द्वारा फ़्री अकाउंट खोले जाते हैं जहां कस्टमर को कोई मिनिमम balance अपने खाते में नहीं रखना पड़ता है।
*इस अकाउंट में आप मैक्सिमम 50 हजार रुपए तक रख सकते हैं। यदि आप 50 हजार से ज्यादा का transaction करते हैं तो आपका अकाउंट रेगुलर बैंक अकाउंट में कन्वर्ट कर दिया जाएगा।
*आप एक दिन में 10 हजार रूपए तक निकल सकते हैं।
*Kiosk Bank में आपको चेक बुक नहीं दी जाती है।
*इस अकाउंट से आप कैश transaction ही कर सकते हैं।
*इस अकाउंट को यूज करने के लिए आपको आपके साइन कि जरुरत नहीं पड़ती है। सारा काम आपके अंगूठे के निशान के जरिए ही किया जाता है।
*Accidental Insurance- kiosk bank द्वारा उनके ग्राहकों को 10 हजार रूपए का एक्सिडेंटल कवरेज दिया जाता है।
*Kiosk Bank द्वारा RD ओर FD की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है।

Kiosk Banking System के फायदे?

*Kiosk Bank ( Customer Service Point) को कस्टमर के आसपास के इलाके में ही उपलब्ध कराया जाता है जिससे लोगो को कहीं दूर जाने के आवश्यकता ना पड़े।
*Kiosk Banking की वजह से लोगो को लंबी लंबी लाइनों में लगने से रहात मिलती है।
*यहां कस्टमर अपने चेक को जमा करवा सकते हैं।
*कस्टमर्स को NEFT और RTGS की सुविधा भी दी जाती है।
*यहां कस्टमर को इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा प्राप्त होती है।
*कस्टमर्स से बैंकिंग transaction करने पर कोई फीस नहीं ली जाती है।
*Kiosk मशीन को दुकान मालिक अपनी दुकान के अनुसार समय चला सकता है।
*Kiosk Bank के जरिए कस्टमर्स को कैश जमा करने की सुविधा दी जाती है।
*Kiosk Machine से दुकानदार अपने लिए एक दूसरा आए का स्त्रोत बना सकता है।
*दुकान मालिक को कैश जमा करने पर, कैश निकालने पर, पैसों भेजने पर, नया अकाउंट खोलने पर, insurance, बीमा, लोन जैसी सुविधाएं कस्टमर को देने पर अच्छा कमीशन मिलता है।

ये भी पढ़ें –

Kiosk Banking Outlet काम कैसे करता है?

जब भी कोई कस्टमर आपके पास नया अकाउंट ओपन कराने आता है, तो आप उससे उसके जरूरी दस्तावेज लेते है और उसकी kyc पूरी करते हैं।

फिर ये सारे डॉक्युमेंट्स आपने पार्टनर बैंकों तक पहुंचाए जाते है, जहां आगे के verification की प्रोसेस की जाती है।

पूरा वेरिफिकेशन हो जाने के बाद कस्टमर अब अपने नजदीकी Kiosk Bank से पैसों का लेनदेन कर सकता है।

Kiosk Banking के लिए किन मशीनों की जरूरत होती है?

*बारकोड स्कैनर
*कैश जमा करने वाले मशीन
*पासबुक प्रिंट मशीन
*एक स्पीकर
*कीबोर्ड और माउस
*टच एंड नॉन टच स्क्रीन
*वीडियो कैमरा

ये भी पढ़ें –

Kiosk Banking System के लिए आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले आपको जिस बैंक के लिए Kiosk चाहिए उस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और kiosk से जुड़ी जानकारी देखनी होगी। आप अपने शहर के किसी भी बैंक में जाकर बैंक मैनेजर से kiosk से जुड़ी जानकारी पूछ सकते है कि kiosk के लिए क्या क्या आवश्यकता होती है।

सरकार द्वारा kiosk bank खुलवाने का काम बहुत सारी प्राइवेट कंपनियों को दिया हुआ है। हमने आपको नीचे एक वेबसाइट की लिंक दी है जहां आप kiosk संबंधित जानकारी देख सकते हैं।
(Kiosk Banking Website)

KYC Documents- आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, पानी का बिल और बिजली का बिल।

आपको दुकान का एड्रेस प्रूफ देना होगा।

राशन कार्ड।

लास्ट 12 महीने की बैंक स्टेटमेंट।

Kiosk Bank Name List-

SBI Kiosk Bank-

Kotak Bank Kiosk-

Punjab National Bank Kiosk-

UCO Bank Kiosk-

IDBI Kiosk Bank-

दोस्तों, यदि आप देश की बड़ी बड़ी कंपनी में जॉब करना चाहते है ये पोस्ट पढ़िए –

ऐसे ही उपयोगी जानकारी जानने के लिए हमारे Whatsapp व Telegram ग्रुप को Join करें [CLICK HERE]

Sanjay Pathekar

हेलो फ्रेंड्स, मेरा नाम संजय पाठेकर है। और पेशे से मै एक ब्लॉगर,यूट्यूबर हूँ। मै इस ब्लॉग पर पिछले 3 साल से Yojna, Jobs, Earn Money and Useful Info सम्बंधित जानकारी दे रहा हु। इस ब्लॉग के माध्यम से आपको ऐसी उपयोगी जानकरी देना है, जो आपके व्यावहारिक जीवन में काम आ सके।